HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Russian climbers Dhaulagiri mountain : नेपाल के धौलागिरी शिखर पर रूसी पर्वतारोही की मौत , आधार शिविर से संपर्क खो चुके थे

Russian climbers Dhaulagiri mountain : नेपाल के धौलागिरी शिखर पर रूसी पर्वतारोही की मौत , आधार शिविर से संपर्क खो चुके थे

विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटी धौलागिरी पर्वत पर लापता हुए पांच रूसी पर्वतारोही मंगलवार को सात हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मृत पाए गए।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Russian climbers Dhaulagiri mountain : विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटी धौलागिरी पर्वत पर लापता हुए पांच रूसी पर्वतारोही मंगलवार को सात हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर मृत पाए गए। खोज एवं बचाव अभियान में शामिल हेली एवरेस्ट के उपाध्यक्ष मिंगमा शेरपा के अनुसार, पांचों रूसी पर्वतारोही नेपाल के शरदकालीन पर्वतारोहण सत्र(autumn mountaineering season) में सातवीं सबसे ऊंची चोटी को फतह करने का लक्ष्य लेकर चल रहे थे।

पढ़ें :- Sri Lanka Parliamentary Election 2024 : राष्ट्रपति दिसानायके की NPP ने चुनावों में भारी जीत हासिल किया, 225 में से 123 सीटें जीतीं

रूसी पर्वतारोहियों की पहचान अलेक्जेंडर दुशेको, ओलेग क्रुग्लोव, व्लादिमीर चिस्तिकोव, मिखाइल नोसेंको और दिमित्री शपीलेवोई के रूप में हुई है। सुबह छह बजे उच्च शिविर से रवाना होने के बाद शिखर पर चढ़ाई के प्रयास के दौरान इनका आधार शिविर से संपर्क टूट गया था। शेरपा ने ‘पीटीआई’ को बताया कि वे सभी एक रस्सी के सहारे 8,167 मीटर ऊंची चोटी की ओर बढ़ रहे थे और इस दौरान लापता हो गए। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर की मदद से 7,700 मीटर की ऊंचाई पर शवों को ढूंढा गया।

नेपाल पर्यटन विभाग के निदेशक राकेश गुरुंग ने बताया कि खराब मौसम के कारण सोमवार को बचाव कार्य को अंजाम नहीं दिया जा सका। उन्होंने बताया कि एक अन्य रूसी पर्वतारोही को हेलीकॉप्टर द्वारा आधार शिविर से बचाया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...