HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Shocking: पेड़ जिसे गिरफ्तार कर लोहे की जंजीरों में बांध कर रखने का मिला दंड, कई सालों से काट रहा है अपने इस जुर्म की सजा

Shocking: पेड़ जिसे गिरफ्तार कर लोहे की जंजीरों में बांध कर रखने का मिला दंड, कई सालों से काट रहा है अपने इस जुर्म की सजा

अब तक आपने टीवी और फिल्मों में देखा होगा किसी खतरनाक अपराधी को जंजीरों और बेड़ियों में जकड़े होने की सजा दी जाती है पर क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी पेड़ को जंजीरों में बांध कर रखने की सजा दी गई हो।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अब तक आपने टीवी और फिल्मों में देखा होगा किसी खतरनाक अपराधी को जंजीरों और बेड़ियों में जकड़े होने की सजा दी जाती है पर क्या आपने कभी देखा या सुना है कि किसी पेड़ को जंजीरों में बांध कर रखने की सजा दी गई हो।

पढ़ें :- Viral Video: झाड़ियों में छिपकर शौच कर रहा था शख्स, कि अचानक 16 फुट लंबे अजगर लिया जकड़, नजारा देख लोगो के उड़ गए होश

चौकिए नहीं ये बिल्कुल सच है। हम जिस पेड़ की बात कर रहे हैं वह पेड़ पिछले 125 सालों से जंजीरों में बांधकर रखा गया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पेड़ ने ऐसा कौन सा अपराध या गलती कर दी जो उसे मोटी मोटी जंजीरों में बांधकर रखने की सजा दी गई।

एक वेबसाइड में प्रकाशित लेख के अनुसार यह पेड़ पाकिस्तान के पेशावर में है। जो तोरखन बॉर्डर के पास लैंडी कोटाल नाम की बस्ती में 125 सालों से गिरफ्तार करके लोहे की जंजीरों में कैद करके रखा गया है। लेख के अनुसार इस पेड़ को 1899 में गिरफ्तार किया गया था।

लेख के अनुसार एक ब्रिटिश अधिकारी जेम्स स्किवड ने नशे की हालत में इस पेड़ को गिरफ्तार कराया था। बताया जा रहा है कि एक दिन नशे की हालत में जेम्स स्किवड नाम के अधिकारी ने दावा किया कि ये पेड़ उनकी पकड़ में नहीं आ रहा है और बार बार भाग रहा है, जिसके बाद उन्होंने सिपाहियों से इस पेड़ को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।

इसके बाद इस पेड़ को चारों तरफ लोहे की जंजीरों से बांध दिया गया। तब से यह पेड़ गिरफ्तार है। इतना ही नहीं इस पेड़ पर लगी तख्ती इस पेड़ के जंजीरों में कैद होने की कहानी बयां कर रही है। जिस पर लिखा है कि आई एम अंडर अरेस्ट।

पढ़ें :- Shocking News: खेल खेल में बच्चे ने लगा ली फांसी, वो तड़प कर मरता रहा और बच्चे खेल समझते रहे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...