1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Home Remedies: हर वक्त गले में रहती है खराश, मौसमी सर्दी जुकाम का ये है घरेलू और अचूक इलाज

Home Remedies: हर वक्त गले में रहती है खराश, मौसमी सर्दी जुकाम का ये है घरेलू और अचूक इलाज

हर वक्त गले में खराश रहती है तो सूखी अदरक पाउडर के साथ पानी को उबाल लें। फिर इस उबले पानी को दिनभर पीए। यह मेबॉलिज्म को बेहतर करता है।साथ ही जमा हुई खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Home Remedies: बारिश के मौसम में सर्दी जुकाम और गले में खराश रहना बेहद आम समस्या है। ऐसे में अगर आपको भी हर वक्त गले में खराश और कफ की दिक्कत रहती है तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप छोटी मोटी गले की खराश, सर्दी जुकाम में इन नुस्खों को फॉलो करके आराम पा सकते है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

Sore throat, seasonal cold

हर वक्त गले में खराश रहती है तो सूखी अदरक पाउडर के साथ पानी को उबाल लें। फिर इस उबले पानी को दिनभर पीए। यह मेबॉलिज्म को बेहतर करता है।साथ ही जमा हुई खांसी से राहत दिलाने में मदद करता है।

इसे बनाने के लिए एक लीटर पानी ले और इसमें आधआ चम्मच सूखा अदरक पाउडर या ताजा अदरक के छोटे डंठल डालें और इसे मीडियम आंच पर दस मिनट तक उबालें। फिर इसे छानकर कमरे के तापमान पर आने दें और फिर इसे भरकर रख लें। दिनभर इस पानी को घूंट घूंट कर पीएं।

Sore throat, seasonal cold

पढ़ें :- पीरियड्स को दौरान वजाइना में होने वाली खुुजली और जलन से हैं परेशान, तो ट्राई करें ये घरेलू उपचार

इसके अलावा आप गले की खराश और सर्दी जुकाम के लिए हल्दी और शहद का नुस्खा अपना सकती है। इसके लिए आधा चम्मच हल्दी लें और आधा चम्मच सोंठ पाउडर, आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर, एक चम्मच शहद लें।

Sore throat, seasonal cold

इस सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे खाना खाने से एक घंटा पहले और बाद में दो से तीन बार लें। आराम मिलेगा। इसके अलावा गले की खराश के लिए एक गिलास पानी लें उसमें एक चम्मच हल्दी डालें और पांच मिनट तक उबालें। इस पानी से दिन में दो से तीन बार गरारा करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...