HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Spicy Chatpati Tehri Recipe: कुछ चटपटा और मसालेदार खाने का कर रहा है मन तो लंच या डीनर में ट्राई करें तहरी

Spicy Chatpati Tehri Recipe: कुछ चटपटा और मसालेदार खाने का कर रहा है मन तो लंच या डीनर में ट्राई करें तहरी

बहुत कम समय और मेहनत में यह स्वादिष्ट व्यजंन तैयार हो जाता है। इसे आप लंच या डीनर में ट्राई कर सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Spicy Chatpati Tehri Recipe:  तीखी चटपटी जायकेदार तहरी शायद ही कोई हो जिसे पसंद न हो। अलग अलग जगहों पर अलग अलग तरीकोों से इसे बनाया जाता है। अगरआपको कुछ अलग और चटपटा मसालेदार कुछ खाने का मन कर रहा है तो आप तहरी ट्राई कर सकते है। बहुत कम समय और मेहनत में यह स्वादिष्ट व्यजंन तैयार हो जाता है। इसे आप लंच या डीनर में ट्राई कर सकती है।

पढ़ें :- Chhath Mahaparva: खरना के दिन छठी मैया और सूर्य देव को चढ़ने वाली गुड़ की खीर बनाने का तरीका

तहरी बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

चावल
सरसों का तेल
आलू
तेज पत्ता
दालचीनी स्टीक
काली मिर्च
लौंग
काली इलायची
हरी इलायची
कटा प्याज
लहसुन पेस्ट
अदरक पेस्ट
हरी मिर्च,
जीरा पाउडर
धनिया पाउडर
हल्दी पाउडर
लाल मिर्च पाउडर
हींग का पानी
स्पून नमक
गाजर
गोभी
बींस
मटर
दही
हरा धनिया

चटपटी तहरी बनाने का ये है आसान सा तरीका

चटपटी तहरी बनाने के लिए सबसे पहले एक फ्राई पैन लें इसमें कटे आलू को फ्राई करें। एक भारी तले वाले पैन में, सरसों के तेल को गरम करें और तेज पत्ते, दालचीनी की स्टीक, काली मिर्च, लौंग, काली इलायची, हरी इलायची, डालकर मिलाएं।

पढ़ें :- Mushroom Malai Tikka: festival season में पनीर खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें मशरूम मलाई टिक्का बनाने का तरीका

इसके बाद कटे हुए प्याज, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर अच्छे से मिला लें। पिसा हुआ जीरा और धनिया, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग का पानी डालें और नमक डालकर मिला लें।

फिर मसाला बेस में, कटी हुई गाजर, फूल गोभी, हरी बीन्स और मटर, आलू, दही डालकर मिला लें। फिर धनिया पत्ती और चावल डालकर अच्छे से मिला लें, इसके बाद पानी डालकर सीटी कराएं। तहरी बनकर तैयार है गर्मा गर्म सर्व करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...