स्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) चर्चा में बने हुए हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उनका ये फैसला फैंस को हैरान कर रहा है। कोहली अब सिर्फ वनडे खेलेंगे। विराट को विदाई टेस्ट भी नसीब नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) चर्चा में बने हुए हैं। इंग्लैंड दौरे से पहले उनका ये फैसला फैंस को हैरान कर रहा है। कोहली अब सिर्फ वनडे खेलेंगे। विराट को विदाई टेस्ट भी नसीब नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड दौरे से पहले ही रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब टीम इंडिया (Team India) में उनके योगदान को लेकर भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा दिया है। उन्होंने विराट को भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित करने की मांग की है।
सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 17 मई, 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में यह बात कही। रैना ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट और देश के लिए जो योगदान दिया है, उसके लिए उन्हें भारत रत्न (Bharat Ratna) से सम्मानित किया जाना चाहिए। भारत सरकार को यह कदम उठाना चाहिए।
🚨 KOHLI FOR BHARAT RATNA. 🚨
Suresh Raina said, "Virat Kohli should be honoured with the Bharat Ratna award for his contribution towards Indian cricket". pic.twitter.com/MkS9wCHZlO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 17, 2025
पढ़ें :- IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया से इन दो प्लेयर्स का पत्ता कटना तय; पिछले दो मैचों नहीं कर पाए कुछ खास
कोहली का टेस्ट करियर शानदार रहा है । उन्होंने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इस दिग्गज ने 123 टेस्ट मैचों में 30 शतक और 31 फिफ्टी की मदद से 9230 रन किए। वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर हैं। उनके बल्ले से 7 डबल सेंचुरी भी निकलीं।
सबसे सफल कप्तान
विराट ने साल 2011 में टेस्ट में डेब्यू किया था। वो 14 साल तक इस फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं। विराट ने संन्यास का ऐलान करते हए लिखा था कि इस फॉर्मेट में उन्हें जो खुशी और साथ-साथ जो सबक दिया है, उसे वह जिंदगी भर याद रखेंगे। कोहली टेस्ट में भारत के सबसे सफल कप्तान भी हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 में से 40 टेस्ट जीते, 17 हारे और 11 ड्रॉ खेले।
सचिन तेंदुलकर को मिला चुका है भारत रत्न
भारतीय खेल इतिहास में अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न का सम्मान मिला है. फरवरी 2014 में सचिन को यह सम्मान तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिया था। सचिन के लिए उस समय नियमों में बदलाव किया गया था। सचिन इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें यह सम्मान दिया गया है। अब कोहली इस लिस्ट में शामिल होते हैं या नहीं ये देखने वाल बात होगी।