1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

Suryakumar Yadav : मुंबई इंडियंस के लिए राहत की खबर नहीं, सूर्या की वापसी में लग सकता है और अधिक समय

Suryakumar Yadav : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है, टीम अपने शुरुआती दो मैच गंवाने पड़े हैं। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई इंडियंस को दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्या की वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Suryakumar Yadav : आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है, टीम अपने शुरुआती दो मैच गंवाने पड़े हैं। इसी बीच टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मुंबई इंडियंस को दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्या की वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।

पढ़ें :- IND vs SA T20I Series: कब और कहां देख पाएंगे भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20आई सीरीज; देखें- शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी (Sports Hernia Surgery) से उबर रहे हैं और उनके आईपीएल के इस सीजन में  कुछ और मैच मिस करने की संभावना है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया है कि सूर्यकुमार यादव सर्जरी से उबर रहे हैं और एनसीए उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।

सूत्रों ने यह भी कहा, ‘सूर्या बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं और बहुत जल्द वह एमआई के लिए खेलेंगे। हालांकि, पहले दो मैचों में चूकने के कारण उन्हें कुछ और मैचों के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई के लिए, मुख्य चिंता यह है कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार है? जाहिर तौर पर वह एमआई के लिए खेलेगा, लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद, जल्दबाजी नहीं की जा सकती।’

बता दीन कि सूर्यकुमार यादव का टी20 फॉर्मेट में शानदार स्ट्राइक रेट 171.55 है। उन्होंने भारत के लिए 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और चार शतक सहित 2,141 रन बनाए हैं।

पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...