HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Kia new electric SUV EV3: Kia ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से उठाया पर्दा, जानिए इसके अभूतपूर्व फीचर्स

Kia new electric SUV EV3: Kia ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से उठाया पर्दा, जानिए इसके अभूतपूर्व फीचर्स

दक्षिण कोरिया  की वाहन निर्माता कंपनी किया ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से पर्दा उठा धमाका कर दिया है।  यह इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम- स्‍टैंडर्ड और जीटी-लाइन में लाई गई है और नौ रंगों में उपलब्ध होगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Kia new electric SUV EV3 :  दक्षिण कोरिया  की वाहन निर्माता कंपनी किया ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी EV3 से पर्दा उठा धमाका कर दिया है।  यह इलेक्ट्रिक कार दो ट्रिम- स्‍टैंडर्ड और जीटी-लाइन में लाई गई है और नौ रंगों में उपलब्ध होगी। Kia EV3 जुलाई से दिसंबर के बीच यूरोप के कई देशों में लॉन्च होगी। इसके बाद यह अन्य देशों में लॉन्च की जाएगी। देश में भी इसे साल 2025 तक लाया जा सकता है।

पढ़ें :- Trump Hotel Blast : ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के बाहर खड़ी एक टेस्ला साइबर ट्रक में जोरदार धमाका, एलन मस्क बोले- धमाके से ट्रक का कोई संबंध नहीं

Kia EV3 का डिजाइन EV9 की तरह है। इसमें ब्‍लैंक्‍ड ऑफ ग्रिल, एल शेप एलईडी डीआरएल, टाइगर नोज की तरह फ्रंट डिजाइन के साथ cubicle shape की एलईडी हेडलाइट्स है। इसके लोअर बंपर में चौड़े एयर इनलेट्स है।

रेंज
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं, जिसमें 58.3 kWh और 81.4 kWh शामिल हैं। एक बार फुल चार्ज के बाद यह गाड़ी अधिकतम 600 किलोमीटर की रेंज देती है। बैटरी को 10 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 31 मिनट का समय लगता है।

स्‍पीड
गति की बात करें तो इसमें लगी मोटर से एसयूवी को 283 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Kia EV3 7.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्‍पीड 170 किलोमीटर प्रति घंंटा है।

पढ़ें :- Honda Activa e - QC1 E Scooters Booking: शुरू हुई Honda Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की बुकिंग, जानें डिलीवरी डेट
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...