1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तेज प्रताप यादव ने अब तेजस्वी पर लुटाया प्यार, बोले- मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों जयचंदों कभी सफल नहीं होगे

तेज प्रताप यादव ने अब तेजस्वी पर लुटाया प्यार, बोले- मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों जयचंदों कभी सफल नहीं होगे

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब राजद में मौजूद कथित जयचंद के पीछे पड़ गए हैं। अनुष्का यादव (Anushka Yadav) संग प्रेम कहानी और पार्टी-परिवार से बेदखल कर दिए गए है। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने आज चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) से पहले तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अब राजद में मौजूद कथित जयचंद के पीछे पड़ गए हैं। अनुष्का यादव (Anushka Yadav) संग प्रेम कहानी और पार्टी-परिवार से बेदखल कर दिए गए है। इसके बाद तेज प्रताप यादव ने आज चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट कर अपने दिल की बात कही है। अपने पहले बयान में उन्होंने लालू यादव (Lalu Yadav)  और राबड़ी देवी (Rabri Devi) के लिए प्रेम दिखाया। साथ ही जयचंद का जिक्र कर लालू यादव (Lalu Yadav) को अलर्ट भी किया। अब तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने भाई तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए प्यार लुटाया है। इस बार तो उन्होंने जयचंद को साफ तौर पर चेताया है।

पढ़ें :- सासाराम से बजा मतदाता अधिकार यात्रा का बिगुल, तेजस्वी बोले- EC सुन ले कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और हम लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देंगे

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने भाई तेजस्वी को संबोधित करते हुए एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव को फिर से अर्जुन बताया और खुद को कृष्ण। उन्होंने इस पोस्ट में जयचंद का भी जिक्र किया है। उन्होंने लिखा,कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना। मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं। फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई, मम्मी पापा का ख्याल रखना। जयचंद हर जगह हैं। अंदर भी और बाहर भी।

पढ़ें :- एसआईआर देश के लिए जरूरी, पत्थर पर सिर पटकने से कुछ नहीं होगा- जीतन राम मांझी

दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  को अनुष्का यादव (Anushka Yadav)  से प्यार करने की सजा मिली। परिवार और पार्टी ने उन्हें निकाल दिया। तेज प्रताप और अनुष्का की प्रेम कहानी सामने आने के बाद लालू ने यह फैसला लिया। इसके बाद तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने चुप्पी साध ली थी। सबको इंतजार था कि आखिर पिता के एक्शन पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी? आज सुबह-सुबह उन्होंने एक्स पर पोस्ट सस्पेंस को खत्म कर दिया। तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि आज भी उनके माता-पिता भगवान से बढ़कर हैं।

उन्होंने आज सुबह सबसे पहले पोस्ट में लालू यादव को एक तरह से सीक्रेट संदेश भेजा था। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने लालू-राबड़ी को संबोधित करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मेरे प्यारे मम्मी पापा….मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर है आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ और पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहे हमेशा।’

जयचंद पर मचेगी खबलली

तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  ने जिस तरह से राजद के जयचंद की ओर इशारा किया है, उससे साफ है कि राजद में खलबली मचेगी। तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)  का इशारा आखिर किसकी ओर है? यह साफ नहीं है, मगर राजद में मौजूद लोगों को जरूर पता होगा कि आखिर वह किसकी ओर इशारा कर रहे हैं? तेज प्रताप ने जिस तरह से पहले पिता लालू और अब भाई तेजस्वी को जयचंद को लेकर अलर्ट किया है, उससे साफ है कि जयचंद पर विवाद अभी लंबा जाएगा।

पढ़ें :- तेजस्वी यादव ने SIR पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले-आज कोर्ट में सब नंगे हो गए
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...