1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. पहलगाम में मारे गए युवक का शव सोनौली बॉर्डर पहुंचा,परिजनों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पहलगाम में मारे गए युवक का शव सोनौली बॉर्डर पहुंचा,परिजनों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

पहलगाम में मारे गए युवक का शव सोनौली बॉर्डर पहुंचा,परिजनों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नेपाली नागरिक सुदीप न्यूपाने का पार्थिव शरीर आज सुबह सोनौली बॉर्डर पर पहुंचा। लुंबिनी प्रदेश के रहने वाले सुदीप पर्यटन के लिए कश्मीर गए थे।

पढ़ें :- बेटी की ममता में पिता ने अपनी जान को लगाया दांव पर, 60 फीट गहरे गहरे बोरवेल में कूदा पिता

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और नेपाली प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय पक्ष से नौतनवा के उपजिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस सर्किल ऑफिसर जयप्रकाश त्रिपाठी शामिल थे। भारतीय एम्बुलेंस से लाए गए शव को नेपाल प्रशासन को सौंप दिया गया।

मृतक के परिजनों की हालत बेहद दुखद रही। उन्होंने भारत सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही कश्मीर जाने वाले नेपाली पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा। इस घटना से नेपाल के लोगों में काफी आक्रोश है।

सुदीप का अंतिम संस्कार नेपाल के बुटवल में किया जाएगा। घटना के बाद से नेपाल में लोग भारत सरकार से कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- Shatavari Ki Jad : गुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े , शरीर को अंदर से बनाता है मजबूत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...