1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. भारत के पूर्व कप्तान का नाम स्टैंड्स से हटाया जाए, लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की शिकायत पर HCA ने लिया फैसला

भारत के पूर्व कप्तान का नाम स्टैंड्स से हटाया जाए, लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब की शिकायत पर HCA ने लिया फैसला

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में नॉर्थ पवेलियन स्टैंड (North Pavilion Stand) से अब मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का नाम हटाया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। हैदराबाद के उप्पल स्थित राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi Cricket Stadium) में नॉर्थ पवेलियन स्टैंड (North Pavilion Stand) से अब मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का नाम हटाया जाएगा। हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) को ये आदेश दिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, HCA को यह भी निर्देश दिया गया है कि अब से अजहरुद्दीन के नाम पर कोई भी टिकट जारी न किया जाए।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

यह आदेश हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल जस्टिस वी. ईश्वरैया ने शनिवार को जारी किया। यह फैसला लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (Lord’s Cricket Club) के दायर याचिका पर आया, जिसमें अजहरुद्दीन पर हितों के टकराव का आरोप लगाया गया था।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) का नाम स्टेडियम के स्टैंड से हटाने का फैसला “कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट” (Conflict of Interest) के आधार पर लिया गया है। बता दें कि अजहरुद्दीन साल 2019 में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) के अध्यक्ष थे और उसी साल हुई एपेक्स काउंसिल की एक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम “वीवीएस लक्ष्मण पवेलियन” (VVS Laxman Pavilion) से बदलकर “मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड” (Mohammad Azharuddin Stand) रखा जाएगा।

हालांकि, इस साल 28 फरवरी को हैदराबाद के लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (LCC) की ओर से एक शिकायत दर्ज की गई। शिकायत में उन्होंने यह दावा किया कि यह फैसला नियम 38 का उल्लंघन है, जिसके तहत काउंसिल का कोई भी सदस्य अपने पक्ष में कोई फैसला नहीं ले सकता। इसलिए, यह स्पष्ट रूप से हितों का टकराव (Conflict of Interest) है।

अब जस्टिस वी. ईश्वरैया (Justice V. Eshwarayya) ने 25 पेज के अपने फैसले में कहा, कि इस तथ्य कि जनरल बॉडी की ओर से इस फैसले की कोई पुष्टि या संशोधन नहीं हुआ। यह और भी स्पष्ट करता है कि प्रतिवादी संख्या 1 (अजहरुद्दीन) ने अपनी सीमा को लांघते हुए व्यक्तिगत लाभ के लिए यह कदम उठाया। मेरे निष्कर्षों के परिणामस्वरूप, हितों के टकराव का स्पष्ट मामला बनता है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd T20I: धर्मशाला में अब तक खेले गए 10 टी20आई मैच, जानें- टीम इंडिया का कैसा है रिकॉर्ड

लॉर्ड्स क्रिकेट क्लब (Lord’s Cricket Club)  की याचिका में अनुरोध किया गया था कि नॉर्थ स्टैंड को फिर से वीवीएस लक्ष्मण स्टैंड (VVS Laxman Pavilion) के रूप में स्थापित किया जाए और सभी साइनबोर्ड, टिक प्रिटिंग आदि में भी यही नाम का इस्तेमाल किया जाए। अब HCA को ये सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में किसी भी टिकट या साईनबोर्ड पर “मोहम्मद अजहरुद्दीन स्टैंड” (Mohammad Azharuddin Stand) ना छपा हो।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...