1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

बेकार समझ कर फेंक देती है जो पानी, इससे बाल धोने पर बालोंं में आ सकती है नई जान और चमक

बालों और स्किन पर मौसम का असर सबसे पहले पड़ता है। सर्दियों के मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते है। अगर समय रहते बालों पर ध्यान न दिया जाय तो बाल रुखे, कमजोर और झड़ने लगते है। बालों की चमक छिन जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बालों और स्किन पर मौसम का असर सबसे पहले पड़ता है। सर्दियों के मौसम में बाल रुखे और बेजान हो जाते है। अगर समय रहते बालों पर ध्यान न दिया जाय तो बाल रुखे, कमजोर और झड़ने लगते है। बालों की चमक छिन जाती है।

पढ़ें :- खूबसूरत त्वचा का सपना हर किसी की होती है ख्वाहिश , 6 'गोल्डन रूल्स', त्वचा हमेशा बनी रहेगी जवां

इस मौसम में आप बालों की खोई हुई चमक को दोबारा वापस लाने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती है। चावल का पानी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। बालों को खोई हुई चमक को लौटाने के लिए बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगा सकती है।

डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है

इसके लिए बालों को अच्छे से धो लें और फिर बालों में चावल का पानी (Rice Water) लगाएं। इसे कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगाएं रखे और फिर बालों को सुखाएं। चावल के पानी (Rice Water) को बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।

झड़ रहे बालों के लिए भी चावल का पानी (Rice Water) इस्तेमाल कर सकती है। इसके नियमित यूज से बालों का झड़ना कम हो जाता है। इससे बाल अच्छे होते है। ध्यान रहे कभी भी अगर चावल के पानी का यूज करें तो नियमित इस्तेमाल करें। चावल का पानी लगाने के बाद बालों को धूले जरुर।इससे बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

पढ़ें :- Skincare Tips: ठंड में की गई ये छोटी गलतियां बिगाड़ सकती हैं आपकी स्किन, अभी जान लें सही केयर

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...