1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, काजोल के करीबी और निर्देशक ने दुनिया को कहा अलविदा

इंडस्ट्री में फिर पसरा मातम, काजोल के करीबी और निर्देशक ने दुनिया को कहा अलविदा

एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, उनके करीबी का बुधवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख फैल गया. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rono Mukherjee passed away: फिल्मों के जानी-मानी एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, उनके करीबी का बुधवार को निधन हो गया है. उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में दुख फैल गया. बुधवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. उनके परिवार के साथ-साथ कई कलाकार भी वहां मौजूद थे.

पढ़ें :- Maa Trailer Release: रूह कांपने वाला मां का ट्रेलर रिलीज, बेटी के लिए मौत से भी लड़ जाएंगी काजोल

फिल्म निर्देशक रोनो मुखर्जी का निधन हो गया है. वे काजोल-रानी मुखर्जी और निर्देशक अयान मुखर्जी के चाचा थे. आज बुधवार को उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत की कई हस्तियां पहुंची हैं. रोनो मुखर्जी के भतीजे अयान मुखर्जी और भतीजी तनीषा मुखर्जी चाचा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

इसी साल मार्च में होली पर 14 मार्च को अयान मुखर्जी के पिता व अभिनेता देब मुखर्जी का निधन हुआ. परिवार अभी उनके निधन के गम से उबर भी नहीं पाया था कि एक और सदस्य दुनिया को अलविदा कह गया. चाचा रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में भतीजे अयान मुखर्जी पहुंचे हैं. साथ ही अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी भी पहुंची हैं.


रोनो मुखर्जी ने अपने करियर में ‘हवाएं’ और ‘तू ही मेरी जिंदगी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. रोनो मुखर्जी फिल्म ‘तू ही मेरी जिंदगी’ के कंपोजर भी थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई थी. वे अपने शांत स्वभाव और क्रिएटिव सोच के लिए जाने जाते थे. इस मुश्किल घड़ी में चचेरे भाई-बहन अयान, तनीषा मुखर्जी शरबनी को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.


शरबनी का  अपनी चचेरी बहन काजोल के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. इसके अलावा एक्टर-निर्देशक व अयान मुखर्जी के जीजा आशुतोष गोवारिकर भी रोनो मुखर्जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए हैं. काजोल अपने चाचा के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई हैं. कयास लगाए जा रहा है कि संभवतः वे अपनी आगामी फिल्म ‘मां’ के शेड्यूल के कारण व्यस्त हैं.

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...