1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. facial with rose flowers at home: अपने चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए घर में ऐसे करें गुलाब के फूल से फेशियल

facial with rose flowers at home: अपने चेहरे पर गुलाबी निखार पाने के लिए घर में ऐसे करें गुलाब के फूल से फेशियल

स्किन की देखभाल में पुराने समय से गुलाब के फूल का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। गुलाब जल, गुलाब की पत्तियों से बना फैसपैक आदि। अगर आप भी अपने चेहरे पर गुलाबी निखार चाहती हैं तो आज हम आपको गुलाब से फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

स्किन की देखभाल में पुराने समय से गुलाब के फूल का इस्तेमाल किया जाता आ रहा है। गुलाब जल, गुलाब की पत्तियों से बना फैसपैक आदि। अगर आप भी अपने चेहरे पर गुलाबी निखार चाहती हैं तो आज हम आपको गुलाब से फेशियल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

फेशियल का सबसे पहला स्टेप स्किन को साफ करने का है। इसके लिए सबसे गुलाब के फूल से क्लींजर तैयार करें। गुलाब से क्लींजर बनाने के लिए गुलाब एसेंशियल ऑयल, दही और एक चम्मच बेसन चाहिए होगा। सभी चीजों को मिलाएं और क्लींजर को अपने चेहरे पर लगा लें। फिर अपनी उंगलियों से चेहरे पर करीब दस मिनट तक धीरे धीरे मसाज करें। फिर पानी से चेहरे को धो लें।

इसके बाद स्किन के अंदर की गंदगी और धूल को साफ करने के लिए स्टीमर में पानी भरें और इसमें गुलाब की कुछ पत्तियां डाल दें। अब अपने चेहरे को भाप की सीध में रखें और पूरे चेहरे पर भाप लें। पांच से सात मिनट तक ऐसा करने के बाद ब्लैकहेड्स पीलर को माथे, नाक और ठोड़ी पर चलाएं ताकि ब्लैकहेड्स निकल जाय।

इसके बाद बारी आती है स्क्रब की। इसके लिए एक बड़े चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर बना लें। फिर इसे एक बड़े चम्मच चीनी, गुलाब इसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और धीरे धीरे रब करें। अच्छे से स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

अब गुलाब का फेसपैक बनाने के लिए गुलाब के फूल की कुछ पंखुड़ियों का पाउडर बनाएं और फिर गुलाब जल और एक चम्मच कच्चे दूध को एक साथ मिलाएं। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जब फेस पैक सूख जाए तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...