HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varanasi-Lucknow Intercity Express की यात्रा में विस्तार, अब सिटी तक जाएगी

Varanasi-Lucknow Intercity Express की यात्रा में विस्तार, अब सिटी तक जाएगी

लखनऊ से वाराणसी जंक्शन (Lucknow to Varanasi Junction) तक चलने वाली 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14203/14204  Varanasi-Lucknow Intercity Express) का यात्रा विस्तार किया गया है। यह गाड़ी 25 अगस्त से 31 अक्तूबर तक वाराणसी सिटी (Varanasi City)  तक चलेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ से वाराणसी जंक्शन (Lucknow to Varanasi Junction) तक चलने वाली 14203/14204 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14203/14204  Varanasi-Lucknow Intercity Express) का यात्रा विस्तार किया गया है। यह गाड़ी 25 अगस्त से 31 अक्तूबर तक वाराणसी सिटी (Varanasi City)  तक चलेगी।

पढ़ें :- आखिर कब तक चीजें ऐसे मुफ्त दी जाती रहेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-रोजगार के अवसर क्यों नहीं दिए जा रहे

गाड़ी वाराणसी सिटी (Varanasi City) से शाम 05:50 बजे लखनऊ के लिए चलेगी और दोपहर 12:20 बजे यहां पहुंचेगी। इसके अलावा अस्थाई रूप से निरस्त चल रही 14213/14214 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस (14213/14214  Varanasi-Bahraich Express) को बहाल किया गया है। यह जानकारी उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (Northern Railway Lucknow Division) की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा (Senior DCM Rekha Sharma ) ने दी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...