1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; दिल्ली-बेंगलुरु और चेन्नई की होगी अग्निपरीक्षा

आज आईपीएल में खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; दिल्ली-बेंगलुरु और चेन्नई की होगी अग्निपरीक्षा

IPL Match Today: आज रविवार 12 मई को आईपीएल 2024 में दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच चेन्नई में तो दूसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के नजरिए से यह दोनों मैच बेहद अहम होने वाले हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की साख दांव पर होगी। आइये आज खेले जाने वाले दोनों मैचों की डिटेल्स पर नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Match Today: आज रविवार 12 मई को आईपीएल 2024 में दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मैच चेन्नई में तो दूसरा बेंगलुरु में खेला जाएगा। प्लेऑफ की रेस के नजरिए से यह दोनों मैच बेहद अहम होने वाले हैं। जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की साख दांव पर होगी। आइये आज खेले जाने वाले दोनों मैचों की डिटेल्स पर नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

किन टीमों के बीच आज होगी भिड़ंत

आज पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला जाएगा। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई को प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें को मजबूत करने के लिए राजस्थान के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। टीम के 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद 12 अंक हैं। दूसरी तरफ, राजस्थान अगर यह मैच जीतती है तो वह 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। फिलहाल उसके 16 अंक हैं जो क्वालीफिकेशन के लिए पर्याप्त हैं।

दूसरा मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए करो या मरो का मैच होने वाला है, क्योंकि हारने पर टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। बेंगलुरु के 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के बाद 10 अंक हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स अगर हार जाती है तो वह प्लेऑफ से आज बाहर तो नहीं होगी, लेकिन उसकी प्लेऑफ में पहुंचने उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। इसकी वजह टीम का खराब नेट रन रेट है। फिलहाल टीम के 12 मचोन में 6 जीत 6 हार के बाद 12 अंक हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 61वां आईपीएल मैच, कब खेला जाएगा?

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 61वां आईपीएल मैच रविवार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले 3.00 बजे टॉस होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच, कहां खेला जाएगा? 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे? 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, कब खेला जाएगा?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच रविवार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले 7.00 बजे टॉस होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, कहां खेला जाएगा? 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच, का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकेंगे? 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का लाइव टेलीकास्ट, स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में देख सकेंगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, मोबाईल या लैपटॉप यूजर्स के लिए जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...