HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update: बुधवार को प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

UP Weather Update: बुधवार को प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, गरज-चमक के साथ इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकली रही, जिसके कारण ठंड से लोगों को राहत जरूर मिली है। वहीं, बुधवार को बारिश होने के बाद फिर से ठंड बढ़ने की आशंका है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि, मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज धूप निकली रही, जिसके कारण ठंड से लोगों को राहत जरूर मिली है। वहीं, बुधवार को बारिश होने के बाद फिर से ठंड बढ़ने की आशंका है।

पढ़ें :- UP Board Exam 2025 : मुख्य सचिव ने यूपी बोर्ड परीक्षा तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

मंगलवार को तेज धूप के कारण तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। वहीं 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने बुधवार को हवा का रुख बदलने और पुरवाई के असर से पश्चिमी यूपी के करीब 20 जिलों में चमक—गरज के साथ बूंदाबांदी और वज्रपात की चेतावनी है। वहीं पछुआ के थमने और पुरवाई के असर से प्रदेश के 40 जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की तरफ से बताया गया है कि, 22 व 23 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।

कोहरा छाए रहने की आशंका
प्रदेश में मौसम के करवट लेने से प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाए रहने की आशंका है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, एसके नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत अन्य इलाके में घना कोहरा छाया रहेगा।

बारिश और वज्रपात होने की संभावना
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल एवं आसपास इलाकों में गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

 

पढ़ें :- एटा में फर्जी IPS गिरफ्तार, पति-पत्नी के झगड़े में देने आया था दखल,ऐसा मामला खुला कि यूपी पुलिस भी रह गई हैरान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...