CSK vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मैच आज (11 अप्रैल) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी। सीएसके के फैंस के लिए यह मैच बेहद खास हपोने वाला है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी 683 दिनों बाद एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है।
CSK vs KKR Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 25वां मैच आज (11 अप्रैल) चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम होगी। सीएसके के फैंस के लिए यह मैच बेहद खास हपोने वाला है क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी 683 दिनों बाद एक बार फिर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। हालांकि, कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले धोनी ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जो सुर्खियों में आ गया है।
दरअसल, धोनी ने सीएसके के लिए 11 सालों तक जी-जान लगाने वाले खिलाड़ी को ‘गद्दार’ शब्द कहकर संबोधित किया है। यह शब्द किसी और के लिए नहीं बल्कि ड्वेन ब्रावो के लिए थे। आईपीएल में सीएसके को सबसे सफल टीम बनाने वाले खिलाड़ियों में ब्रावो का भी अहम योगदान रहा। लेकिन, अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर हैं। जिससे शुक्रवार को चेन्नई की भिड़ंत होने वाली है। वहीं, सीएसके ने अपने एक्स अकाउंट से प्रैक्टिस के दौरान धोनी और ब्रावो की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी मजाक-मजाक में ब्रावो को गद्दार बोल देते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Video: PSL खेल रहे खिलाड़ी ने आईपीएल को बताया बेस्ट टी20 लीग, पाकिस्तानी रिपोर्ट्स की बोलती हुई बंद
हालांकि, ब्रावो इस बात का बुरा नहीं मानते। वो सीएसके के प्रैक्टिस एरिया में आते हैं और जाडेजा को गले मिलते हैं। उसके बाद वो नेट्स के पास पहुंचते हैं, जहां धोनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे होते हैं। दोनों फिर एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं। बता दें कि सीएसके के लिए धोनी और ब्रावो ने लंबे समय तक एक साथ खेला है। दोनों के बीच भाइयों का जैसा रिश्ता रहा है। साथ ही एव एक-दूसरे का बेहद सम्मान भी करते हैं।
ड्वेन ब्रावो साल 2011 में सीएसके का साथ जुड़े थे और उन्होंने IPL 2022 तक इस टीम के लिए खेला। इन 11 सालों के दौरान ब्रावो सीएसके के लिए 130 T20 मैच खेलते हुए 127 पारियों में कुल 154 विकेट अपने नाम किए।