Sidhu and Rayudu's debate Video: आईपीएल 2025 में दो चीजें विवादों की वजह बनी हुई है। जिसमें पहली चीज है टीमों की ओर से अपने घरेलू मैदान को लेकर बार-बार शिकायत। और दूसरी चीज हिन्दी कमेंट्री है। जिसमें बिना सिर-पैर की बातों को लेकर टूर्नामेंट में हिन्दी कमेंट्री पैनल में शामिल कुछ पूर्व क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स में कुछ ऐसा हुआ, जो आईपीएल कमेंट्री के इतिहास में अब तक की सबसे शर्मनाक घटना है।
Sidhu and Rayudu’s debate Video: आईपीएल 2025 में दो चीजें विवादों की वजह बनी हुई है। जिसमें पहली चीज है टीमों की ओर से अपने घरेलू मैदान को लेकर बार-बार शिकायत। और दूसरी चीज हिन्दी कमेंट्री है। जिसमें बिना सिर-पैर की बातों को लेकर टूर्नामेंट में हिन्दी कमेंट्री पैनल में शामिल कुछ पूर्व क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना कर रहे हैं। इसी बीच पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स में कुछ ऐसा हुआ, जो आईपीएल कमेंट्री के इतिहास में अब तक की सबसे शर्मनाक घटना है।
दरअसल, पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच मंगलवार को चंडीगढ़ में खेला गया। इस मैच में पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया, लेकिन मैच के दौरान अपने शायराना अंदाज के लिए मशहूर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और चेन्नई सुपर किंग्स की तारीफ करते न थकने वाले अंबाती रायुडु के बीच शब्द-बाणों का आदान-प्रदान हुआ। हुआ ये कि कमेंट्री में रायुडू ने सिद्धु से कहा, ‘पाजी आप अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदलते हैं, जैसे गिरगिट रंग।’ वहीं, सिद्धू भी कहां चुप रहने वाले थे, उन्हों पलटवार करते हुए कहा, ‘ये तुम गलत बोल रहे हो देखो गिरगिट अगर किसी का अराध्ये देव है तो वो तुम्हारा है।’
सिद्धू की इस टिप्पणी को एमएस धोनी के खिलाफ समझा जा रहा है, क्योंकि मैच किसी भी टीम का हो, लेकिन रायुडु उसे धोनी पर ले आते हैं और धोनी के तारीफ में कसीदे पढ़ने शुरू कर देते हैं। इससे पहले रायुडु की बहस संजय बांगर से भी हो चुकी है। दरअसल, बांगर ने रोहित के मैदान पर होने पर जोर दिया था कि हार्दिक को मैदान पर रोहित की मदद की जरूरत है। इस पर रायुडु ने कहा, ‘मुंबई कप्तान को किसी के भी सुझाव की जरूरत नहीं है।’ इस पर बांगड़ ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘तुम्हारे लिए मामला अलग है क्योंकि तुमने कभी किसी आईपीएल टीम की कप्तानी नहीं की। लेकिन यहां एक ऐसा सख्स है, जिसने अपनी टीम को पांच खिताब दिलाए हैं।’