इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट अपीयरेंस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर कहे हैं. किसी का लुक यूजर्स को पसंद आया तो किसी की ड्रेस का लोग मजाक उड़ाते दिखें. अब हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर वीर दास कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से चर्चा में आ गए है.
Vir Das at Cannes 2025: इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट अपीयरेंस की वजह से खूब सुर्खियां बटोर कहे हैं. किसी का लुक यूजर्स को पसंद आया तो किसी की ड्रेस का लोग मजाक उड़ाते दिखें. अब हाल ही में कॉमेडियन और एक्टर वीर दास कान्स फिल्म फेस्टिवल की वजह से चर्चा में आ गए है. उन्होंने अपने न्यूड गाउन लुक ने हर किसी को हैरान कर दिया है.
जिसकी फोटो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वजह से एक्टर को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन इस फोटो के पीछे सच्चाई कुछ और ही है, चलिए जानते हैं. दरअसल, कान्स 2025 में इस साल कुछ कपड़ों के पहनने पर रोक लगाई गई है. जिसमें न्यूड कपड़े और भारी-भरकम गाउन पहनने की इजाजत नहीं है.
ऐसे में वीर दास ने इन नियमों को पालन ना करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस तस्वीर में एक्टर न्यूड कलर के भारी-भरकम गाउन में नजर आए, जिसकी लंबी ट्रेन भी थी. एक्टर का ये लुक देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और मजाक बना रहे हैं. एक ने लिखा कि ये ड्रेस उनके बाइक के कवर की तरह है. दूसरे ने लिखा- ‘रेन कोट’ वहीं, कुछ यूजर हंसने वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nafratein Poster Out: आर्यन कुमार की डेब्यू फिल्म 'नफरतें' का का पोस्टर रिलीज
अब असल बात ये है कि एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है वो नकली है. एक्टर इस साल कान्स (Canned 2025) में गए ही नहीं है. उन्होंने ये एडिट फोटो शेयर कर कान्स का मजाक उड़ाया है. एक्टर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बड़ा, भारी, न्यूड, लंबी ट्रेन वाला गाउन. कान्स, तुम्हें नहीं पता तुम क्या मिस कर रहे!’ बता दें, एक्टर ने खुद इस बारे में बताया था कि वो इस साल कान्स नहीं जाएंगे, क्योंकि नए नियमों ने उनकी ‘न्यूड गाउन’ की परंपरा को तोड़ा है. हालांकि एक्टर ने ऐसा मजाक में कहा था.