Viral Video: सोशल मीडिया का ऐसा नशा लोगों पर इस कदर सवार हो गया है जिसकी लत छुड़ाए नहीं छूट रही है। रीलबाज चंद लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते। यहां तक कि अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते।
Viral Video: सोशल मीडिया का ऐसा नशा लोगों पर इस कदर सवार हो गया है जिसकी लत छुड़ाए नहीं छूट रही है। रीलबाज चंद लाइक्स और व्यूज के लिए कुछ भी कर गुजरने से नहीं कतराते। यहां तक कि अपनी जान जोखिम में डालने से भी पीछे नहीं हटते। एक ऐसी लापरवाह मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने रील बनाने के चक्कर में अपनी बेटी को मौत के मुंह में धकेल दिया।
आग की तरह वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटी सी बच्ची समंदर के नजदीक जाकर बेहद खुश है। वो समंदर में उठ रही लहरों का आनंद ले रही है। जबकि बच्ची की मां वीडियो कैप्चर करने में लगी है। ऊंची-ऊंची उठ रही लहरों से भांपा जा सकता है कि समंदर के पास रहना कितना जोखिम भरा है? इसके बावजूद महिला का फोकस बच्ची की जान पर नहीं, बल्कि वीडियो बनाने पर है।
यह लापरवाह मां अपनी बेटी की समुंदर के किनारे Reel बना रही थी, लेकिन यह पल सेंकडों में खौफनाक मंजर में बदल गया।
समुंदर की ऊंची लहरें इस बच्ची को समुंदर में खीच ले गईं।
समुद्र बहुत सुंदर है, लेकिन साथ में निर्दयी भी है। कभी मत भूलिए कि इसकी ताकत कितनी जल्दी जानलेवा बन सकती है। pic.twitter.com/4iOQ8Lx2vf
पढ़ें :- Viral Video : हनुमान भक्त की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ बंदर, मृतक के गालों को चूमा और फिर खूब रोया, लोग बोले- हनुमान जी पधारे...
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) June 10, 2025
तेज लहरें बच्ची को साथ बहा ले गई
क्लिप में आगे देखा गया कि कुछ देर बाद समंदर की लहरें अपने तेज बहाव के साथ बच्ची को ले गई। ये भयावह नजारा देख वहां मौजूद लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को देख महिला के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। हर कोई बच्ची के प्रति महिला की लापरवाही को कोस रहा है।
बच्ची समुंदर में समा गई , लापरवाह मां बनाती रही रील
इस वीडियो को डॉक्टर शीतल यादव नाम की एक एक्स यूजर ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘ये लापरवाह मां अपनी बेटी की समुंदर के किनारे रील बना रही थी, लेकिन ये चंद सेंकंड में खौफनाक मंजर में बदल गया। समंदर की ऊंची लहरें इस बच्ची को समुंदर में खीच ले गईं। समुद्र बहुत सुंदर है, लेकिन साथ में निर्दयी भी है। कभी मत भूलिए कि इसकी ताकत कितनी जल्दी जानलेवा बन सकती है।’
लोगों का फूटा गुस्सा
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 373.4K बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, ‘कृप्या बताएं कि बच्ची जीवित है या नहीं?’ इसके जवाब में शीतल यादव ने लिखा, ‘वो अब नहीं रही।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसकी मां को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आग, पानी, ऊंचाई और हवा से कभी नहीं खेलना चाहिए।’ एक और यूजर ने इसे निराशाजनक बताते हुए लिखा, ‘दयनीय। क्यों करते हैं लोग ऐसा खुद की ही जान खतरे में डाल देते हैं। जिंदगी का मजाक बना कर रखा है। यह बहुत दयनीय है। लोग ऐसी रीलें क्यों बना रहे हैं यार। ऐसी रील्स देखने में किसी को दिलचस्पी नहीं है।’ एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, ‘रील्स ने पढ़े-लिखे और बिना पढ़े दोनों को mental slave बना दिया है।’