1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. फ्रेंच ऑटो कंपनी Citroen ने यूरोप में C3 और DS3 मॉडल के कारों को क्यों किया बैन

फ्रेंच ऑटो कंपनी Citroen ने यूरोप में C3 और DS3 मॉडल के कारों को क्यों किया बैन

फ्रेंच ऑटो कंपनी Citroen (सिट्रोएन) ने यूरोप में C3 और DS3 मॉडल के मालिकों से कहा है कि वे तुरंत अपनी गाड़ियां चलाना बंद कर दें। यह चेतावनी हादसे में एक महिला की मौत एयरबैग फट जाने से होने के कारण कंपनी ने  दिया निर्देश कहा है कि इन गाड़ियों में Takata (टकाटा) कंपनी के डिफेक्टिव एयरबैग लगे हो सकते हैं।

By Sudha 
Updated Date

अभी हाल ही में फ्रेंच ऑटो कंपनी Citroen (सिट्रोएन) ने यूरोप में C3 और DS3 मॉडल के मालिकों से कहा है कि वे तुरंत अपनी गाड़ियां चलाना बंद कर दें। यह चेतावनी हादसे में एक महिला की मौत एयरबैग फट जाने से होने के कारण कंपनी ने  दिया निर्देश कहा है कि इन गाड़ियों में Takata (टकाटा) कंपनी के डिफेक्टिव एयरबैग लगे हो सकते हैं। जो दुर्घटना के समय फटकर जानलेवा साबित हो सकते हैं। फ्रांस की एक न्यूज एजेंसी ने बताया है कि कंपनी अब प्रभावित गाड़ियों के लिए आधिकारिक रूप से रीकॉल शुरू करने जा रही है।

पढ़ें :- बाजार में बिकना बन्द हो गई Bajaj Pulsar N150, कंपनी ने official website से भी हटाया, क्या है मामला

बताते चले कि हाल ही में एक 37 साल की महिला की मौत के बाद फ्रांस सरकार ने Stellantis (स्टेलेंटिस) ग्रुप की सिट्रोएन को तुरंत इस पर काम करने को कहा। पहले तक कंपनी सिर्फ यह कह रही थी कि ग्राहक अपनी गाड़ी लेकर वर्कशॉप आएं और एयरबैग बदलवाएं। लेकिन अब पहली बार उन्होंने ‘स्टॉप ड्राइव’ का अलर्ट जारी किया है। कंपनी के सीईओ जेवियर चार्डन ने कहा, “हालात को देखते हुए हमने गाड़ियां चलाने से रोकने का फैसला लिया है ताकि रिपेयर का काम तेजी से किया जा सके।”

टकाटा एयरबैग की वजह से सिर्फ सिट्रोएन ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई बड़ी कार कंपनियां परेशान हैं। Volkswagen (फॉक्सवैगन), Nissan (निसान), BMW (बीएमडब्ल्यू), और Toyota (टोयोटा) जैसी कंपनियां भी लाखों गाड़ियों को रीकॉल कर चुकी हैं, क्योंकि उनमें भी टकाटा एयरबैग लगे थे। सिट्रोएन भारत में भी C3 मॉडल बेचती है, साथ ही Basalt (बैसाल्ट), Aircross (एयरक्रॉस), eC3 और C5 Aircross (सी5 एयरक्रॉस) जैसे मॉडल भी कंपनी के पोर्टफोलियो में हैं। लेकिन अब तक सिट्रोएन इंडिया ने भारत में बेची जा रही C3 गाड़ियों के लिए ऐसा कोई स्टॉप ड्राइव चेतावनी जारी नहीं किया इसलिये भारत को डरने की बात नहीं है लेकिन सर्तक रहें जैसी भी सूचना मिले उनको तुरन्त फॉलो करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...