HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Yezdi Adventure bike special offers : येज़्दी एडवेंचर बाइक पर मिल रहा है खास ऑफर , कर सकते हैं हजारों की बचत

Yezdi Adventure bike special offers : येज़्दी एडवेंचर बाइक पर मिल रहा है खास ऑफर , कर सकते हैं हजारों की बचत

एडवेंचर की सवारी के शौकीन लोगों को   येज़्दी कंपनी ने खास ऑफर दिया है। कंपनी ने येज़्दी एडवेंचर बाइक पर  हजारों रुपये की एक्‍सेसरीज फ्री में दी जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Yezdi Adventure bike special offers : एडवेंचर की सवारी के शौकीन लोगों को   येज़्दी कंपनी ने खास ऑफर दिया है। कंपनी ने येज़्दी एडवेंचर बाइक पर  हजारों रुपये की एक्‍सेसरीज फ्री में दी जा रही है। कंपनी के अनुसार, Mountain Pack में आने वाली 6 एक्‍सेसरीज को पूरी तरह से फ्री दी जा रही है। इस पैक की कीमत 17500 रुपये है। Moutain Pack में Main Cage, Knuckle Gaurds, Bar End Weights, Headlamp Grill, Crash Gaurd और पांच लीटर की दो जैरी कैन मिलता है।

पढ़ें :- साल 2025 में Ducati भारत में लॉन्च करेगी 14 मोटरसाइकिलें, देखें लिस्ट में कौन है शामिल?

इंजन
येज़्दी एडवेंचर बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्‍ड इंजन मिलता है, जो 30.3 पीएस की पावर और 29.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 220 एमएम का ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है।

टर्न बाय टर्न नेविगेशन
इस बाइक में टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डबल डिस्‍क ब्रेक, डिजिटल इंस्‍ट्रमेंट क्‍लस्‍टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...