जैसे-जैसे मौसम प्रणालियां मजबूत हो रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। छह मौसम प्रणालियों के प्रभाव से तेज गर्मी से राहत मिली हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम की प्रणालियां मजबूत हो रही है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इनकी संख्या 6 है और इसका असर बारिश की गतिविधियों के रूप में सामने आ रहा है। इधर आज और कल एक बार फिर कहीं आंधी चलने तो कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है।
जैसे-जैसे मौसम प्रणालियां मजबूत हो रही हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। छह मौसम प्रणालियों के प्रभाव से तेज गर्मी से राहत मिली हुई है। अगले 24 घंटों में आठ जिलों बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी में आंधी चलने के आसार हैं। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन में तीखी धूप रही। दोपहर के बाद अचानक मौसम ने करवट ली। राजधानी समेत प्रदेश के करीब 50 जिलों में कहीं तेज और कहीं हल्की बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश सीधी में 29 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा दमोह, उमरिया, रतलाम और शिवपुरी समेत धार में बारिश हुई। बारिश की इन गतिविधियों के बीच खजुराहो में दिन का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। 21 मई से तापमान में गिरावट संभावित है।