मध्य प्रदेश में 94 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम पिछले साल से बेहतर है।
भोपाल। मध्यप्रदेश के 94 हजार छात्र खुश नसीब है क्योंकि सरकार की तरफ से इन सभी को लैपटॉप खरीदने के लिए पच्चीस हजार रूपए की राशि दी जाएगी। दरअसल इन छात्रों ने कक्षा 12 वीं में बेहतर परिणाम दिए है, लिहाजा सरकार ने भी ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लैपटॉप देने का प्लान तैयार किया है। हालांकि सरकार प्रति वर्ष ही प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करती है।
मध्य प्रदेश में 94 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम पिछले साल से बेहतर है। इस कारण 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या करीब चार हजार बढ़ गई है। पिछले साल 90 हजार विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी गई थी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से माशिम से विद्यार्थियों की संख्या मांगी गई थी।
मंडल ने 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या और नाम की सूची भेज दिया है। उधर, लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को आदेश जारी कर पात्र विद्यार्थियों के बैंक खाते को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। इसमें पात्र विद्यार्थियों के नाम से संचालित बचत बैंक खाता क्रमांक, आईएफसी कोड और बैंक शाखा का नाम एक सप्ताह के अंदर शिक्षा पोर्टल पर दर्ज करवाना है। प्रदेश में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपये की राशि दी जाती है। इस बार माशिम की 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 94 हजार के आसपास है।