1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. अभिषेक शर्मा के नाम हुआ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या और मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

अभिषेक शर्मा के नाम हुआ एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सूर्या और मैक्सवेल जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Fastest to 1000 T20I runs by Balls Faced: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20आई मैचों की सीरीज का आखिरी मैच द गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई है। इस बीच अभिषेक ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Fastest to 1000 T20I runs by Balls Faced: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20आई मैचों की सीरीज का आखिरी मैच द गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान टीम के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। जिसके बाद भारत के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई है। इस बीच अभिषेक ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

पढ़ें :- Year Ender 2025: टी20आई, वनडे और टेस्ट में किस बल्लेबाज ने बनाए सबसे ज्यादा रन; देखें- 2025 के टॉप स्कोरर की लिस्ट

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सबसे कम गेंदों में 1000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान सूर्य कुमार यादव, इंग्लैंड के फिल सोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पीछा छोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20आई में अपने 1000 रन पूरे किए हैं। वह 528 गेंदें खेलकर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इसके अलावा, अभिषेक भारत के लिए सबसे कम पारियों (28 पारी) में 1000 का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। उसने आगे सिर्फ विराट कोहली (27 पारी) हैं।

बिजली गिरने के कारण खेल रुका

आसपास “खराब मौसम” है और “खुले मैदानों में रहना असुरक्षित” है। लाइव तस्वीरों से ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को निचले स्टैंड से भी हटाया जा रहा है। अभी तक बारिश शुरू हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिजली गिरने के कारण खेल रोक दिया गया है। इससे पहले खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए हैं और ग्राउंड स्टाफ कवर लगाया है। फ़िलहाल, भारत ने 4.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोये 52 रन बना लिए हैं। अभिषेक 13 गेंदों में 23 रन और गिल 16 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।

सबसे तेज़ 1000 टी20I रन (गेंदों के हिसाब से)

पढ़ें :- T20 Rankings Update: कप्तान सूर्य कुमार यादव टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर, तिलक-दुबे ने लगाई छलांग

1- अभिषेक शर्मा: 528 गेंदें

2- सूर्यकुमार यादव: 573 गेंदें

3- फिल साल्ट: 599 गेंदें

4- ग्लेन मैक्सवेल: 604 गेंदें

5- आंद्रे रसेल/ फिन एलन: 609 गेंदें

पढ़ें :- 'सूर्या' आईपीएल में हिट और टीम इंडिया में फ्लॉप! क्या कप्तान होने की वजह से बार-बार मिल रहा मौका?

भारत के लिए सबसे कम पारी में 1000 T20I रन

1- विराट कोहली: 27 पारी

2- अभिषेक शर्मा: 28 पारी

3- केएल राहुल: 29 पारी

4- सूर्यकुमार यादव: 31 पारी

5- रोहित शर्मा: 40 पारी

पढ़ें :- कोहली नहीं भारत के इस युवा बल्लेबाज से खौफ खाने लगा पाकिस्तान, गूगल पर सबसे ज्यादा बार हुआ सर्च

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...