केंद्र सरकार ने जनहित में आंध्र प्रदेश के कृष्णापट्टनम में अडानी समूह के स्वामित्व वाले बंदरगाह को समुद्र के रास्ते भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दे दी है।
अडानी समूह ने राजस्थान में बड़े निवेश का ऐलान किया है, कंपनी ने राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश का ऐलान किया है। अडानी समूह राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है। अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड(Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के प्रबंध निदेशक करण अडानी ने यहां ‘राइजिंग राजस्थान शिखर सम्मेलन’ में कहा कि कुल निवेश का 50 प्रतिशत अगले पांच वर्षों के भीतर निवेश किया जाएगा।