कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय सेना ने हर बार दुश्मन को धूल चटाई है. जिस सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे पूरा देश नतमस्तक है, उस सेना के लिए यह कहना कि वह किसी के चरणों में नतमस्तक है, अत्यंत आपत्तिजनक एवं असहनीय है.
भोपाल। सूबे के मंत्री विजय शाह के बयान के बाद अब राज्य के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के बयान ने तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस ने उन्हें जहां निशाने पर लिया है वहीं बीजेपी सरकार से देवड़ा को भी हटाने की मांग कर डाली.
बता दें कि देवड़ा ने भारतीय सेना को पीएम नरेन्द्र मोदी के चरणों में नतमस्तक बताया था. इसके बाद से ही सूबे में राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राज्य के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई शर्मनाक टिप्पणी की भी निंदा की और दोनों नेताओं को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि BJP लगातार सेना का अपमान कर रही है, क्योंकि उसकी रगों में बलिदान का नहीं, मुखबिरी का खून है.
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय सेना ने हर बार दुश्मन को धूल चटाई है. जिस सेना के शौर्य और पराक्रम के आगे पूरा देश नतमस्तक है, उस सेना के लिए यह कहना कि वह किसी के चरणों में नतमस्तक है, अत्यंत आपत्तिजनक एवं असहनीय है. उन्होंने जोर देकर कहा कि देश भारतीय सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. सेना के लिए ऐसे निम्नस्तरीय विचार रखने वाला व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक पद पर बने रहने के योग्य नहीं है. श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोनों नेताओं को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि ‘अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि सेना के नतमस्तक होने की बात नरेंद्र मोदी कह रहे हैं. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और मंत्री को प्रधानमंत्री का संरक्षण प्राप्त है.’ श्रीनेत ने आगे कहा कि ‘पूरी BJP, केंद्र की मोदी सरकार और मध्य प्रदेश की सरकार जिस तरह पहले विजय शाह को बचाने में जुटी हुई थी, अब वो जगदीश देवड़ा को बचाने में लग जाएंगी.’