HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. एक और हार… आज RCB या PBKS में से कोई एक हो जाएगा बाहर; जानिए किसका पलड़ा भारी

एक और हार… आज RCB या PBKS में से कोई एक हो जाएगा बाहर; जानिए किसका पलड़ा भारी

PBKS vs RCB Do or Die Match Today: आईपीएल 2024 का 58वां मैच आज गुरुवार 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी, जिनके लिए यह करो या मरो का मैच होने वाला है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PBKS vs RCB Do or Die Match Today: आईपीएल 2024 का 58वां मैच आज गुरुवार 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी, जिनके लिए यह करो या मरो का मैच होने वाला है।

पढ़ें :- LSG vs PBKS Pitch Report: इकाना स्टेडियम में लगेगा रनों का अंबार या गेंदबाजों का रहेगा दबदबा; जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

दरअसल, पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दोनों ही टीमों ने 11 मैच खेले हैं और दोनों के 8 अंक हैं। ऐसे में प्लेऑफ क्वालीफिकेशन के न्यूनतम अंक यानी 14 अंक तक पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे। वहीं, आज हारने वाली टीम 14 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी, जबकि जीतने वाली टीम की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। बता दें कि आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7वें और पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है।

किसका पलड़ा रहा है भारी? 

आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 32 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें 17 जीत के साथ पंजाब का पलड़ा भारी है, जबकि 15 मैच बेंगलुरु के पक्ष में रहे हैं। इस सीजन बेंगलुरु में दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है, उस मैच में घरेलू टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी।

पढ़ें :- आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG और PBKS की होगी भिड़ंत; जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...