BCCI action on Bengaluru stampede: बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ की घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी सवालों के घेरे में है। इस घटना को लेकर रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को पूरी तरह जिम्मेदार माना जा रहा है और दोनों के खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज की गयी थी। हालांकि, बीसीसीआई ने बेंगलुरु की घटना से सबक लेते हुए और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जो आगामी विक्ट्री परेड समेत अन्य आयोजनों को लेकर गाइड लाइन तैयार करेगी।
BCCI action on Bengaluru stampede: बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर 4 जून को हुई भगदड़ की घटना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भी सवालों के घेरे में है। इस घटना को लेकर रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को पूरी तरह जिम्मेदार माना जा रहा है और दोनों के खिलाफ एफ़आईआर भी दर्ज की गयी थी। हालांकि, बीसीसीआई ने बेंगलुरु की घटना से सबक लेते हुए और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसके लिए कमेटी का गठन किया है, जो आगामी विक्ट्री परेड समेत अन्य आयोजनों को लेकर गाइड लाइन तैयार करेगी।
बीसीसीआई की ओर से शनिवार को जारी बयान के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार, 14 जून, 2025 को अपनी 28वीं शीर्ष परिषद बैठक बुलाई। शीर्ष परिषद ने अहमदाबाद और बेंगलुरु में हुई दुखद घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया, जिसके कारण दुर्भाग्यपूर्ण रूप से निर्दोष लोगों की जान चली गई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि बेंगलुरू में विजय समारोह के दौरान हुई घटना के मद्देनजर, शीर्ष परिषद ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया (अध्यक्ष), कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समिति में शामिल होंगे। समिति 15 दिनों के भीतर दिशा-निर्देश तैयार करेगी।
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 जून को पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में हराकर 18 साल में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। जिसके अगले दिन बेंगलुरु में आरसीबी की विक्ट्री परेड आयोजित की जानी थी, लेकिन विक्ट्री परेड से पहले बेंगलुरु में चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं, 12 जून की दोपहर अहमदाबाद एयर इंडिया विमान दुर्घटना में कम से कम 274 लोग मारे गए। बोर्ड ने दोनों हादसों में मारे गए लोगों के लिए संवेदना व्यक्त की।