1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of facial acupuncture: खूबसूरत स्किन के लिए एक्ट्रेस मल्लिका से लेकर जरीन तक कराती है फेशियल एक्यूपंचर, पढ़ें इसके गजब के फायदे

Benefits of facial acupuncture: खूबसूरत स्किन के लिए एक्ट्रेस मल्लिका से लेकर जरीन तक कराती है फेशियल एक्यूपंचर, पढ़ें इसके गजब के फायदे

फेशियल एक्यूपंचर स्किन के लिए फायदेमंद होती है। यह परंपरा सदियों पुरानी और चीनी चिकित्सा पद्धति का हिस्सा रही है। आजकल भारत में भी इसका खूब चलन है। सिर दर्द से लेकर पुराने दर्द और कई समस्याओं के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे के साथ साथ शरीर के सिस्टम को भी रीसेट करता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of facial acupuncture: फेशियल एक्यूपंचर स्किन के लिए फायदेमंद होती है। यह परंपरा सदियों पुरानी और चीनी चिकित्सा पद्धति का हिस्सा रही है। आजकल भारत में भी इसका खूब चलन है। सिर दर्द से लेकर पुराने दर्द और कई समस्याओं के इलाज के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। चेहरे के साथ साथ शरीर के सिस्टम को भी रीसेट करता है।

पढ़ें :- Make sunscreen at home: टैनिंग और सनबर्न से स्किन को बचाने के लिए शहनाज हुसैन ने बताया घर में नेचुरल चीजों से कैसे बनाएं सनस्क्रीन

फेशियल एक्यूपंचर कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है साथ ही झुर्रियों को कम करता है और स्किन रंगत और बनावट में भी सुधार करता है। जिन लोगो को चेहरे पर सूजन, मुहांसे और दाग धब्बों की दिक्कत रहती है उनके लिए यह फायदेमंद होती है।

फेशियल एक्यूपंचर में चेहरे के एक्यूपंचर प्वाइंट्स में सुइयों को डाला जाता है, तो वह जगह सक्रिय हो जाते है। ये सुइयां आमतौर पर आंखों, मुंह, माथे और गालों के आस पास डाला जाता है। उन प्वाइंट्स पर डाली जाती है जहां महीन रेखाएं, झुर्रियां और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स अधिक होती है।

सुइयों को बहुत पतला बनाया जाता है। इसलिए इलाज के दौरान केवल हल्दी चुभन महसूस होती सुइय़ां डाले जाने के बाद लगभग 23 से 40 मिनट तक आराम करने के लिए छोड़ दिया जाता है। इस जौरान आप चाहे तो सो सकते है। या फिर म्यूजिक सुन सकते है। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी फेशियल एक्यूपंचर का इस्तेमाल करते है।

ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत अक्सर फेशियल एक्यूपंचर कराती है। अपने एक पोस्ट में उन्होंने बताया था कि फेशियल एक्यूपंचर मुझे अंदर से बाहर तक निखारने का काम करता है। यह न केवल चेहरे बल्कि शरीर, मन और आत्मा के लिए भी है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस जरीन खान भी एक्यूपंचर को अपनाती है।

फेशियल एक्यूपंक्चर के फायदे

एक्यूपंक्चर के दौरान, सुइयों को चेहरे के विशिष्ट बिंदुओं पर डाला जाता है, जिससे कोलेजन उत्पादन बढ़ता है, जो त्वचा को कसने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।
फेशियल एक्यूपंक्चर रक्त परिसंचरण को बेहतर बनाता है, जिससे त्वचा को अधिक ऑक्सीजन मिलती है और वह चमकदार दिखती है।
एक्यूपंक्चर के माध्यम से, चेहरे की मांसपेशियों को उत्तेजित किया जाता है, जिससे वे मजबूत और कस जाती हैं, जिससे चेहरा अधिक युवा दिखता है।
फेशियल एक्यूपंक्चर तनाव को कम करने में भी मदद करता है, जिससे त्वचा की स्थिति में सुधार होता है।
फेशियल एक्यूपंक्चर एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसमें किसी भी प्रकार के रसायन या इंजेक्शन का उपयोग नहीं किया जाता है, जिससे यह एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है।

पढ़ें :- Javed Habib's tips to get rid of tanning: टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताएं ये असरदार टिप्स
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...