1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. भोपाल में होगा भोज नर्मदा द्वार का निर्माण, नीमच में बनेगा सौर ऊर्जा संयत्र

भोपाल में होगा भोज नर्मदा द्वार का निर्माण, नीमच में बनेगा सौर ऊर्जा संयत्र

भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार का निर्माण होगा। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। सूबे की राजधानी भोपाल में भोज नर्मदा द्वार का निर्माण होगा वहीं नीमच में दस मेगावॉट का सौर ऊर्जा संयत्र बनेगा। रविवार को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने राजधानी भोपाल को कई सौगातें दी है। भोपाल के होशंगाबाद रोड स्थित समरधा में भोज-नर्मदा द्वार का निर्माण होगा। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने भूमिपूजन किया। इसके बाद सीएम डॉ. यादव ने  के पहले चरण में नीमच में स्थापित 10 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी लोकार्पण किया।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी में तेजी से बढ़ा मानसून, लखनऊ सहित 40 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है

भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की पहचान हमारे वीर शासकों से रही है। मध्यप्रदेश का गौरव रहे सम्राट विक्रमादित्य को आज भी न्यायप्रियता, पराक्रम और लोक कल्याण के लिये दुनियाभर में जाना जाता है। वहीं राजा भोज को महान शिक्षक और योद्धा के रूप में सब याद करते हैं। ऐसे में हमारी सरकार ने तय किया है कि हमारे गौरवशाली अतीत को दुनिया के सामने लाने की जरूरत है। इसलिए राजधानी भोपाल के प्रमुख मार्गों पर राजा भोज, विक्रमादित्य जैसे महापुरुषों के नाम से द्वार बनाए जाएंगे। जिससे भोपाल और मध्यप्रदेश का गौरवशाली इतिहास हमें पुन: उसी दौर में ले जाए। वहीं, इससे राजधानी भोपाल को नया स्वरूप भी मिलेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...