1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. भोपाल : एक्शन में आबकारी विभाग की टीम…तीस पर मामले दर्ज किए

भोपाल : एक्शन में आबकारी विभाग की टीम…तीस पर मामले दर्ज किए

बताया गया है कि आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि होटलों, रिसोर्ट आदि में अवैध रूप से शराब का भंडार है और लोगों को शराब बेची या पिलाई जा रही है इसके बाद विभागीय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की टीम एक्शन में रही। टीम ने उन स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जहां अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। बताया गया है कि टीम ने करीब तीस स्थानों पर मामले दर्ज किए है। बताया गया है कि आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी कि होटलों, रिसोर्ट आदि में अवैध रूप से शराब का भंडार है और लोगों को शराब बेची या पिलाई जा रही है इसके बाद विभागीय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध शराब परोसने को लेकर क्लब और रिसॉर्ट पर छापेमार कार्रवाई की गई। जिससे होटल और ढाबों में हड़कंप मच गया। विभाग ने 30 पर केस दर्ज किया गया। जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के कई क्लबों और रिसॉर्ट में अवैध शराब परोसा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। आबकारी विभाग ने कई जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। भोपाल के बैरागढ़, इंदौर रोड, कोकता बायपास और रायसेन रोड स्थित ढाबों, क्लबों आदि  पर कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने करीब 30 होटल-ढाबों और रिसॉर्ट पर केस दर्ज किया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...