SRH vs RR Match Highlights : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुरुवार को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से महज कुछ कदम दूर रह गयी। जिसकी एक बड़ी वजह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रहे। जिन्होंने अपनी टीम को एक रन से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
SRH vs RR Match Highlights : आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुरुवार को दूसरी हार का सामना करना पड़ा और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने से महज कुछ कदम दूर रह गयी। जिसकी एक बड़ी वजह सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) रहे। जिन्होंने अपनी टीम को एक रन से रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR Match) खेले गए इस मैच में मेजबान टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 7 विकेट नुकसान पर 200 रन ही बना सकी। इस मैच के 19वें ओवर तक राजस्थान रॉयल्स का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 189 रन था और टीम को आखिरी ओवर में 13 रनों की दरकार थी।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए भुवनेश्वर कुमार ने ओवर की 5 गेंदों में 11 रन दिये थे। अब राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने रॉवमैन पॉवेल को LBW आउट कर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी। भुवनेश्वर इस मैच की दूसरी पारी के पहले दो ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को शून्य पर पवेलियन भेज चुके थे।
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 58 रन, नीतीश रेड्डी ने 76 रन और हेनरिक क्लासेन ने 42 रन बनाकर नाबाद पारी खेली। तीनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। राजस्थान के लिए पहली पारी में आवेश खान ने दो और संदीप शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया। वहीं, दूसरी पारी में 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही।
दूसरी पारी में राजस्थान ने एक रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिये थे। भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में जोस बटलर और संजू सैमसन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था। राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल ने 67 रन और रियान पराग ने 77 रन की अहम पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। इस मैच में भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 41 रन देकर जोस बटलर, संजू सैमसन और रॉवमैन पॉवेल के महत्त्वपूर्ण विकेट झटके। उनकी शानदार गेंदबाजी की उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बता दें कि इस मैच में अगर राजस्थान रॉयल्स जीत हासिल कर लेती तो उसके 10 मैचों में 18 अंक हो जाते। ऐसे में टीम प्लेऑफ के लिए आसानी क्वालिफाई कर जाती, लेकिन टीम को अब अगले मैच में जीत की तलाश होगी।