Kanpur Big Accident: यूपी के कानपुर जिले में सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस को पीछे से तेज रफ्तार दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद सामने वाली बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, बस में फंसे यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
Kanpur Big Accident: यूपी के कानपुर जिले में सोमवार तड़के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक प्राइवेट बस को पीछे से तेज रफ्तार दूसरी बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद सामने वाली बस बेकाबू होकर पलट गई। जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, बस में फंसे यात्रियों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में बिल्हौर के पास हुआ। हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हादसा उस समयहुआ जब आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक बस का ड्राइवर को नींद में झपकी आ गयी। इसके बाद बस सामने जा रही गोंडा जा रही स्लीपर बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने वाली बस पलट गई। स्थानीय पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए बिल्हौर सीएचसी पहुंचाया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। बसों को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया।