HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सदस्यता अभियान फेल, एक 1 करोड़ रखा था लक्ष्य जुड़े सिर्फ 30 लाख, सुनील बंसल आग बबूला

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का सदस्यता अभियान फेल, एक 1 करोड़ रखा था लक्ष्य जुड़े सिर्फ 30 लाख, सुनील बंसल आग बबूला

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा के सदस्यता अभियान (BJP's Membership Drive) के लिए समय सीमा बढ़ाने के बावजूद पार्टी राज्य में अपना टारगेट पूरा नहीं कर पा रही है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी सुनील बंसल (BJP's national general secretary and Bengal in-charge Sunil Bansal) ने सह-प्रभारी मंगल पांडेय ने पार्टी की राज्य इकाई को फटकार लगाई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा के सदस्यता अभियान (BJP’s Membership Drive) के लिए समय सीमा बढ़ाने के बावजूद पार्टी राज्य में अपना टारगेट पूरा नहीं कर पा रही है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल प्रभारी सुनील बंसल (BJP’s national general secretary and Bengal in-charge Sunil Bansal) ने सह-प्रभारी मंगल पांडेय ने पार्टी की राज्य इकाई को फटकार लगाई है। पार्टी ने कहा कि 15 दिन की समय सीमा बढ़ाने के बाद भी एक करोड़ का लक्ष्य पूरा करने में फेल रहना स्वीकार्य नहीं है। राज्या में भाजपा (BJP) अपने लक्ष्य का एक तिहाई से भी कम हासिल कर पाई। राज्य में सदस्यों की संख्या फिलहाल 30 लाख के आंकड़े को भी नहीं छू पाई है।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार  के अनुरोध पर राज्य को  दिया गया था दो सप्ताह का अतिरिक्त समय

वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने द टेलीग्राफ (The Telegraph) को बताया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए एक करोड़ सदस्यता लक्ष्य हासिल करना असंभव प्रतीत होता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेता कुछ जिलों, खासकर दक्षिण और उत्तर 24-परगना, कलकत्ता, हावड़ा, हुगली, नादिया और झारग्राम के प्रदर्शन से बहुत नाखुश हैं। गौरतलब है कि भाजपा का सदस्यता अभियान आधिकारिक तौर पर 30 नवंबर को खत्म हो गया था। हालांकि पश्चिम बंगाल (West Bengal)  के भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) के अनुरोध पर राज्य को दो सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया था।

अमित शाह ने बंगाल के लिए  रखा था एक करोड़ का लक्ष्य 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 2 सितंबर को राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू हुआ था। इसमें अमित शाह (Amit Shah) ने बंगाल के लिए एक करोड़ का लक्ष्य रखा था। अब पार्टी ने टारगेट पूरा न होने पर शनिवार को एक बैठक में जिला स्तर और मंडल समिति के नेताओं के साथ-साथ राज्य भाजपा नेताओं की भी आलोचना की। नवंबर में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से लोगों को इस इस अभियान से जोड़ने के लिए समय मांगा था। प्रदेश यूनिट ने इस देरी के लिए आरजी कर बलात्कार और हत्या से संबंधित अभियान जैसे मामलों का हवाला दिया गया था। सदस्यता अभियान (Membership Drive) के बारे में पूछे जाने पर, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य (Samik Bhattacharya) ने कहा कि यह हमारी पार्टी का आंतरिक मामला है और मैं इस पर सभी के साथ चर्चा नहीं कर सकता। मैं आपको अपने ड्राइंग रूम में जाने की अनुमति दे सकता हूं लेकिन अपने बेडरूम में नहीं।

पढ़ें :- चुनावी रण में उतरे राहुल गांधी, वीडियो शेयर कर बोले-ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...