HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Breakfast: बेसन से बनाएं ये ब्रेकफॉस्ट, सेहत के लिए भी हैं काफी फायदेमंद

Breakfast: बेसन से बनाएं ये ब्रेकफॉस्ट, सेहत के लिए भी हैं काफी फायदेमंद

बेसन करीब करीब हर घर में हमेशा मौजूद रहता है। सेहते के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।अगर बात करें बेसन खाने के फायदे की, तो यह गुणों का खजाना है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बेसन करीब करीब हर घर में हमेशा मौजूद रहता है। सेहते के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।अगर बात करें बेसन खाने के फायदे की, तो यह गुणों का खजाना है। इसमें कई पौष्टिक तत्व होते हैं, जैसे – प्रोटीन, आयरन, विटामिन, फाइबर व फैट आदि, जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

पढ़ें :- हार्ट, बीपी, मोटापा समेत कई बीमारियों में रामबाण है चुकंदर

बेसन मधुमेह में फायदेमंद हो सकता है। बेसन के सेवन से पर्याप्त ऊर्जा तो प्राप्त होती ही है, साथ ही मधुमेह के स्तर को भी कम किया जा सकता है। बेसन को कम कार्बोहाइड्रेट और कम शुगर वाले खाद्य पदार्थों में गिना जाता है। इसलिए, बेसन के सेवन से रक्त में मौजूद शर्करा को नियंत्रित किया जा सकता है।

एक बाउल, 2 कप बेसन आटा, पानी आवश्यकतानुसार, सोडा,

बूंदी बनाने का तरीका-

बूंदी बनाने के लिए आप एक बाउल में बेसन लें। इसमें एक चुटकी सोडा और पानी मिलाएं। सभी को अच्छे से मिला लें, ताकि इसमें गांठ न रहे। इसे 5-7 मिनट के लिए अच्छे से फेंटें, ताकि यह सॉफ्ट हो जाए।

पढ़ें :- बथुए का साग है कमाल की औषधि, इसको खाएंगे तो यूरिक एसिड और वजन पर रहेगा कंट्रोल

जब आटा सॉफ्ट हो जाए, तो तेल गर्म करें और झारा या बूंदी बनाने वाले बर्तन की मदद से बूंदी बनाएं। हर बार आटा फेंटने के बाद ही तेल में बूंदी (बूंदी के लड्डू) डालें। इसे अच्छे से सुनहरा पीला होने तक सेंक लें और टिशू पेपर वाले बर्तन में निकालें, ताकि तेल पेपर में एब्जॉर्ब हो जाए।

बेसन का भजिया बनाने के लिए सामग्री

बेसन, अजवाइन, नमक स्वादानुसार, पानी, साग, तेल,आधा छोटे चम्मच सोडा

बेसन का भजिया बनाने का तरीका-

बेसन का भजिया बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन, नमक, अजवाइन, सोडा, साग, हरी मिर्च और प्याज लें। इसमें पानी डालते हुए अच्छे से मिक्स करते हुए फेंटे, ताकि यह अच्छे से सॉफ्ट हो जाए।

पढ़ें :- Benefits of Fenugreek Seeds: कम करना हो वजन या हो रही हो कब्ज जैसी समस्या, ऐसे करें मेथी दाने का इस्तेमाल

इसे एक्स्ट्रा सॉफ्ट करने के लिए 2-3 चम्मच गर्म तेल भी डाल सकते हैं। भजिया बनाने के लिए कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें भजिया बनाना शुरू करें। भजिया को अच्छे से सुनहरा होने तक सेंक लें और मनपसंद चटनी (चटनी की रेसिपी) के साथ परोसें।

बेसन चीला बनाने के लिए सामग्री

बेसन आटा, स्वादानुसार नमक, तेल, हरी मिर्च, धनिया पत्ती बारीक कटे हुए

बेसन चीला  बनाने का तरीका

बेसन चीला बनाने के लिए एक बाउल में बेसन, हरी मिर्च, नमक और धनिया को मिक्स करें और पानी मिलाते हुए चीला के लिए घोल तैयार करें। अब चीला बनाने के लिए गैस पर तवा रखकर उसे गर्म करें और थोड़ा-सा तेल फैलाएं। जब तवा गर्म हो जाए, तो गोल आकार में बेसन का घोल डालें। दोनों तरफ से चीला को अच्छे से सेंक लें और गर्मा-गर्म चटनी और अचार के साथ परोसें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...