दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक, कान्स 2025 (Cannes 2025) आज यानि 13 मई से शुरू हो रहा है, जो 24 मई तक चलेगा. इस फेस्टिवल में दुनिया भर की सभी जोनर की नई फिल्मों को प्रीव्यू किया जाएगा. इसके साथ ही कालाकार रेड कार्पेट पर अपना जलाव दिखाएंगे.
Cannes Film Festival 2025 Rules: दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक, कान्स 2025 (Cannes 2025) आज यानि 13 मई से शुरू हो रहा है, जो 24 मई तक चलेगा. इस फेस्टिवल में दुनिया भर की सभी जोनर की नई फिल्मों को प्रीव्यू किया जाएगा. इसके साथ ही कालाकार रेड कार्पेट पर अपना जलाव दिखाएंगे. लेकिन इस बार इवेंट के आयोजकों ने कुछ खास तरह के कपड़ों पर रोक लगाई है और ड्रेस कोड के लिए नए नियम लागू किए हैं. चलिए जानते हैं.
फ्रांस में हो रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार कपड़ों को लेकर नए नियम लागू (Cannes 2025 Dress Code Rules) किए गए हैं. अब रेड कार्पेट पर पूरी तरह नग्नता या पारदर्शी कपड़े नहीं पहन सकते हैं. इसके अलावा बड़े और भारी कपड़े जैसे लंबी टेल वाले गाउन पर भी रोक लगा दी गई है. इवेंट प्लानर्स ने थिएटर में भाग लेने वालों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है. इसमें फीमेल्स के लिए लॉन्ग ड्रेस, कॉकटेल ड्रेस, ब्लैक पैंटसूट रखा गया है. वहीं, मेल स्टार्स के लिए टक्सीडो या डार्क सूट की अनुमति दी गई.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Amrita Arora Weight Gain: अमृता अरोड़ा का बढ़ा वजन, लोगों ने किया इस एक्ट्रेस से कंपेयर,
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों के मुताबिक, ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि इस तरह के कपड़े मेहमानों के आने-जाने में रुकावट डालते हैं. साथ ही जो लोग थिएटर में बैठते हैं उन्हें भी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सेलेब्स को ऐसे कपड़े पहनने के लिए मना किया गया है. ये फैसला इसलिए भी लिया गया है, क्योंकि पुरानी कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्हें लेकर हंगामा हो गया था. साल 2022 में एक प्रदर्शनकारी ने रेड कार्पेट पर टॉपलेस होकर हंगामा किया था.