HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. एथलीटों को वेलकम किट में बांटे गए ‘कंडोम’… फिर दिया गया ‘एंटी $EX बेड’; मचा बवाल

एथलीटों को वेलकम किट में बांटे गए ‘कंडोम’… फिर दिया गया ‘एंटी $EX बेड’; मचा बवाल

Paris Olympics 2024 Anti Sex Bed and Condom Controversy: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस समय ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के 11,000 से अधिक एथलीटों हिस्सा लेने पहुंचे हैं। हालांकि, इस मेगा इवेंट के बीच एथलीटों को कंडोम के पैकेट्स बांटे जाने व उन्हें 'एंटी-सेक्स' कार्डबोर्ड बेड दिये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसका ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देशों के एथलीटों ने विरोध जताया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics 2024 Anti Sex Bed and Condom Controversy: फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस समय ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दुनियाभर के 11,000 से अधिक एथलीटों हिस्सा लेने पहुंचे हैं। हालांकि, इस मेगा इवेंट के बीच एथलीटों को कंडोम के पैकेट्स बांटे जाने व उन्हें ‘एंटी-सेक्स’ कार्डबोर्ड बेड दिये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसका ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देशों के एथलीटों ने विरोध जताया है।

पढ़ें :- मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क दुर्घटना में परिवार के दो करीबियों की खोया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए एथलीट पहुंचे तो उन्हें वेलकम किट दी गयी, जिसमें फोन और जरूरी चीजों के अलावा कंडोम के पैकेट्स थे। प्रत्येक एथलीट को लगभग 20 कंडोम आवंटित किए गए। इस दौरान पेरिस ओलंपिक विलेज में तकरीबन 230,000 कंडोम बांटे गए हैं। जिसके बाद ‘एंटी-सेक्स’ कार्डबोर्ड बेड को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दुनियाभर के एथलीट इस एंटी सेक्स बेड से असहज नजर आ रहे हैं।

एथलीट बिस्तर को बकवास बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो प्लेयर टिली किर्न्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कहा है कि पेरिस ओलंपिक में उसके देश के ओलंपियनों को सख्त बिस्तरों पर सोना आसान बनाने के लिए गद्दे के टॉपर मिले हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी ऐसे ही ‘एंटी-सेक्स’ कार्डबोर्ड बेड दी गए थे, लेकिन पेरिस में इन बेड्स का विरोध हो रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...