HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. दिल्ली अपने साथ लखनऊ को भी ले डूबी; प्लेऑफ के लिए आरसीबी का रास्ता लगभग साफ

दिल्ली अपने साथ लखनऊ को भी ले डूबी; प्लेऑफ के लिए आरसीबी का रास्ता लगभग साफ

DC vs LSG Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला गया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 19 रनों से मात दी। जिसके बाद लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी हैं। हालांकि, इस जीत से दिल्ली को भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ, बल्कि दूसरी टीमों के लिए रास्ता साफ हो गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

DC vs LSG Match: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2024 का 64वां मैच खेला गया है। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 19 रनों से मात दी। जिसके बाद लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी हैं। हालांकि, इस जीत से दिल्ली को भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ, बल्कि दूसरी टीमों के लिए रास्ता साफ हो गया है।

पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सभी 14 मैच खेलकर 14 अंक हासिल कर लिए हैं, जबकि इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी। दोनों टीमों के नेट रन रेट माइनस में हैं, इसका मतलब है कि 14 अंकों तक पहुंचने के बाद लखनऊ और दिल्ली का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव हो गया है। वहीं, दिल्ली की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गयी है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए भी अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। बस उन्हें अपने अंतिम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छे मार्जिन से हराना होगा। ताकि उनका नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो जाये और वह क्वालीफाई कर सकें।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच का हाल

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 14 मई को खेले गए इस मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 208 रन बनाए। दिल्ली की ओर से अभिषेक पोरेल (33 गेंदों पर 58), शाई होप (27 गेंदों पर 38) और ट्रिस्टन स्टब्स (25 गेंदों पर नाबाद 57) महत्त्वपूर्ण पारियां खेलीं। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक को 2 विकेट मिला, जबकि रवि बिश्नोई और अरशद खान ने एक-एक विकेट झटके।

दूसरी पारी में 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 44 के स्कोर पर अपने अपने अहम विकेट गंवा दिये थे, लेकिन लखनऊ की ओर से निकोलस पूरन ने (27 गेंदों में 61 रन) और अरशद खान ने (33 गेंदों में नाबाद 58 रन) आक्रामक पारी खेली। हालांकि, दोनों अपनी टीम को जीत न दिला सके। टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी।

पढ़ें :- Rishabh Pant: इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं...जानिए क्यों भड़के ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर) ने 34 रन देकर केएल राहुल (5), क्विंटन डी कॉक (12) और दीपक हुडा (0) अहम विकेट झटककर लखनऊ को बैकफुट धकेल दिया। ईशांत की शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...