HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 73.68 kmpl की जबर्दस्त माइलेज, कीमत 60 हजार से भी कम; आपका दिल जीत लेगी TVS की ये बाइक

73.68 kmpl की जबर्दस्त माइलेज, कीमत 60 हजार से भी कम; आपका दिल जीत लेगी TVS की ये बाइक

TVS Radeon 110 Price Mileage: अगर आप दीपावली पर नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट 60 हजार से कम है तो टेंशन की कोई बात नहीं। इस फेस्टिव सीजन आपके लिए टीवीएस की 73.68 km की जबर्दस्त माइलेज देने वाली बाइक TVS Radeon 110 आपके के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस बाइक के बेस वेरिएंट को अब 59 हजार 880 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

TVS Radeon 110 Price Mileage: अगर आप दीपावली पर नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट 60 हजार से कम है तो टेंशन की कोई बात नहीं। इस फेस्टिव सीजन आपके लिए टीवीएस की 73.68 km की जबर्दस्त माइलेज देने वाली बाइक TVS Radeon 110 आपके के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस बाइक के बेस वेरिएंट को अब 59 हजार 880 रुपये की कीमत पर घर लाया जा सकता है।

पढ़ें :- Tesla Cybertruck अमेरिका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले में हुआ शामिल!, देखें वीडियो

टीवीएस ने Radeon के बेस वेरिएंट की कीमत 59 हजार 880 रुपये (एक्स-शोरूम), मिड स्पेक डिजी ड्रम वेरिएंट की कीमत 77 हजार 394 रुपये और टॉप स्पेक डिजी डिस्क वेरिएंट की कीमत 81 हजार 394 रुपये है। बाइक के पावरट्रेन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 109.7 cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है, जिसे 7,350 rpm पर 8.08 bhp की पावर मिलती है और 4,500 rpm पर 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। इंजन 4-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक के टैंक के फ्यूल कैपेसिटी 10 लीटर है।

ब्रेकिंग पावर की बात करें तो बाइक के फ्रंट में 130 mm के ड्रम ब्रेक लगे हैं, जबकि टॉप वेरिएंट में 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक लगे हैं। इसके रियर व्हील के लिए 110 mm के ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। सभी वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसमें LCD स्क्रीन और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...