1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. एटीएम क्लोनिंग के शिकार हो गए भोजपुर के पूर्व विधायक

एटीएम क्लोनिंग के शिकार हो गए भोजपुर के पूर्व विधायक

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने तीन महीने पहले अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के एक एटीएम से रुपये निकाले थे। इस दौरान किसी ठग ने एटीएम मशीन में स्कीमर लगाकर उनके कार्ड का क्लोनिंग से दूसरा एटीएम कार्ड तैयार कर लिया था।

By Shital Kumar 
Updated Date

भोपाल। प्रदेश में साइबर अपराध के मामले हर दिन सामने आ रहे है। हालांकि पुलिस प्रशासन लोगों को सावधानी बरतने के लिए निवेदन करता है लेकिन बावजूद इसके लोग अपराधियों की बातों में उलझ जाते है। ताजा मामला भोजपुर के विधायक रामकिशन चौहान का है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक को साइबर अपराधियों ने एटीएम क्लोनिंग का शिकार बना डाला।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक ने तीन महीने पहले अरेरा कॉलोनी क्षेत्र के एक एटीएम से रुपये निकाले थे। इस दौरान किसी ठग ने एटीएम मशीन में स्कीमर लगाकर उनके कार्ड का क्लोनिंग से दूसरा एटीएम कार्ड तैयार कर लिया था। वह पिछले तीन महीने में उस क्लोन एटीएम से उनके खाते से 6.83 लाख रुपये निकाल चुका था। गत पांच मई को ठग ने 93 रुपये निकाले थी, जिसका मैसेज पूर्व विधायक को पहुंचा तो वह बैंक पहुंचे, जहां पता चला कि दो फरवरी से एक मई के बीच 54 बार हुए ट्रांजेक्शन के माध्यम से छह लाख 83 हजार रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने लिखित शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूर्व विधायक ने फरवरी में अरेरा कॉलोनी स्थित एक एटीएम से राशि निकाली थी। पुलिस ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाले तो देखा कि पूर्व विधायक के रुपये निकालने से पहले एक बदमाश ने एटीएम को खोलकर कार्ड लगाने वाले स्थान पर स्कीमर लगा दिया था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। बाद में जब पूर्व विधायक ने मशीन में कार्ड डाला तो स्कीमर के जरिये उनके कार्ड की जानकारी ले ली और उसी डिटेल के आधार पर ठग ने क्लोन एटीएम कार्ड बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

पढ़ें :- UP Rain Alert : यूपी प्री-मानसून दस्तक कल, सोमवार को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...