1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Former President Jair Bolsonaro : ब्राजील पुलिस ने बोल्सोनारो के घर मारा छापा ,  मुकदमे के बीच ‘ankle tag’ लगाया

Former President Jair Bolsonaro : ब्राजील पुलिस ने बोल्सोनारो के घर मारा छापा ,  मुकदमे के बीच ‘ankle tag’ लगाया

ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति के घर पुलिस ने शुक्रवार तड़के (स्थानीय समयानुसार)  और राजनीतिक कार्यालय पर छापा मारा।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Former President Jair Bolsonaro :  ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति के घर पुलिस ने शुक्रवार तड़के (स्थानीय समयानुसार)  और राजनीतिक कार्यालय पर छापा मारा। इसके साथ ही कड़े कानूनी उपाय लागू किए।  जिसमें ब्राजील के 2022 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने की साजिश रचने के आरोप में मुकदमे का सामना करते हुए देश से भागने की कोशिश करने की आशंका के चलते उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टखने (Electronic Ankle) पर मॉनिटर लगाना भी शामिल है।

पढ़ें :- US-Greenland Conflict : ग्रीनलैंड पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, बोले-'अमेरिकी नियंत्रण से कम कुछ भी नामंजूर'

मुकदमे पर ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए, बोल्सोनारो, एक दूर-दराज़ के राजनेता और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के करीबी सहयोगी को सोशल मीडिया का उपयोग करने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया था और विदेशी राजनयिकों से संपर्क करने या दूतावासों का दौरा करने पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा (President Luiz Inacio Lula da Silva) से हारने वाले बोल्सोनारो ने किसी भी गलत काम से इनकार किया है।

शुक्रवार को एक पुलिस स्टेशन के बाहर बोल्सोनारो ने टखने पर मॉनिटर लगाने की निंदा करते हुए इसे “सर्वोच्च अपमान” (“The highest insult”) बताया और इस बात पर जोर दिया कि उनका ब्राजील छोड़ने का कोई इरादा नहीं है ।

 

पढ़ें :- Video : ईरान से आया भारतीय छात्रा का वीडियो, बोलीं-'अब्बू अम्मा दुआ करना', ‘मैं जिंदा हूं’
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...