IPL Ticket Fraud: दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दीवानगी क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई स्टेडियम में अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखने जाना चाहता है, लेकिन सीमित टिकट होने के कारण हर किसी का स्टेडियम में मैच देखना संभव नहीं हो पाता। हालांकि, कुछ फैंस टिकट हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और बाद में उन्हें अपनी गलती पर पछतावे के सिवा कुछ हासिल नहीं होता। एक ऐसा ही मामला 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच खेले मैच के टिकट को लेकर सामने आया है।
IPL Ticket Fraud: दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी20 लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दीवानगी क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। हर कोई स्टेडियम में अपनी पसंदीदा टीम का मैच देखने जाना चाहता है, लेकिन सीमित टिकट (IPL Ticket) होने के कारण हर किसी का स्टेडियम में मैच देखना संभव नहीं हो पाता। हालांकि, कुछ फैंस टिकट हासिल करने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं और बाद में उन्हें अपनी गलती पर पछतावे के सिवा कुछ हासिल नहीं होता। एक ऐसा ही मामला 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच खेले मैच के टिकट को लेकर सामने आया है।
दरअसल, आरसीबी बनाम सीएसके मैच (RCB vs CSK Match) का टिकट हासिल करने के चक्कर में एक फैन फ्रॉड (Fraud) का शिकार हो गया। उसके बैंक खाते से 3 लाख रुपये निकल गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक युवक ने 10-11 मई के दौरान 18 मई को होने वाले आरसीबी बनाम सीएसके मैच के लिए टिकट बुक करने की कोशिश की थी। उसने इंस्टाग्राम पर आईपीएल टिकट को लेकर एक विज्ञापन देखा था। इस विज्ञापन के साथ ‘ipl_2024_tickets__24’ लिखा हुआ था और गारंटी के साथ आईपीएल टिकट देने का दावा किया गया। वहीं, विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद युवक की पदमा सिन्हा और विजय कुमार से बात हुई।
दोनों ठगों ने दावा किया कि उनके पास आईपीएल टिकट बेचने की आधिकारिक फ्रेंचाइजी है। इसके बाद उन्होंने युवक से आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मांगा गया और पेमेंट के लिए कहा गया। ठगों ने भरोसा दिलाया कि पेमेंट के बाद मैच का टिकट भेज देंगे। जिसके बाद युवक ने तीन टिकट के लिए 7,900 रुपये पेमेंट कर दिए, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। जब दोबारा उसने ठगों को कॉल किया तो उन्होंने कहा कि सीट के लिए दिक्कत हो रही है। कंफर्म सीट के लिए 67,000 रुपये देने होंगे।
इसके बाद युवक ने दो-तीन बार में कुल 3 लाख रुपये ट्रांसफर किए, लेकिन टिकट नहीं मिला। दो दिन बाद पीड़ित को अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है। जिसके बाद उन्होंने ठगी की शिकायत साइबर पुलिस में की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि आईपीएल मैचों के टिकट फ्रेंचाइजी टीम की आधिकारिक वेबसाइट, पेटीएम इनसाइडर, आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट जैसी साइट से बेचे जाते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या अन्य माध्यमों से टिकट हासिल करने से बचने की सलाह दी जाती है।