1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी का खुलासा,11 जून को 8 नेपाली महिलाएं पकड़ी गईं, 6 माह में 259 लोगों की तस्करी

सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी का खुलासा,11 जून को 8 नेपाली महिलाएं पकड़ी गईं, 6 माह में 259 लोगों की तस्करी

सोनौली बॉर्डर पर मानव तस्करी का खुलासा,11 जून को 8 नेपाली महिलाएं पकड़ी गईं, 6 माह में 259 लोगों की तस्करी

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर यहां से लोगों की तस्करी की जा रही है। इस नेटवर्क में भारत-नेपाल समेत कई देशों के तस्कर शामिल हैं।

पढ़ें :- “जनता की समस्याओं का समाधान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता” — बृजेश मणि त्रिपाठी,अध्यक्ष

11 जून को नेपाल पुलिस ने 8 नेपाली महिलाओं को भारत में प्रवेश करते समय पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि उन्हें नोएडा की एक कंपनी में ट्रेनिंग के बाद यूरोप भेजा जाना था।

3 जून को बेलहिया पुलिस और नेपाल की माईती संस्था ने 22 युवतियों और 8 युवकों को पकड़ा। इन्हें भारत में नौकरी का झांसा दिया गया था। हालांकि, दलाल भारतीय सीमा में भाग निकले।

24 मई को एक और मामला सामने आया। नेपाल प्रशासन ने कर्नाटक के एक बौद्ध मठ जा रहे 19 नाबालिग बच्चों को सीमा पर रोका। इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए।

नेपाल प्रशासन के मुताबिक, पिछले 6 महीने में 259 लोगों की तस्करी की गई है। रूपन्देही जिला के डीएसपी सूरज कार्की ने बताया कि तस्करी रोकने के लिए प्रशासन सतर्क है। क्षेत्राधिकारी नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी के अनुसार, सीमा पर पुलिस की निगरानी और जांच लगातार जारी है।

पढ़ें :- पूर्ण विश्वास है आपके ज्ञान, अनुभव व राष्ट्रनिष्ठ दृष्टिकोण से संसद की गरिमा बढ़ेगी...राज्यसभा के लिए नामित हस्तियों को सीएम योगी ने दी बधाई

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...