1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC 4 Day Test Matches Plans : अब टेस्ट क्रिकेट 5 नहीं 4 दिन और 98 ओवर का होगा मैच, जानें कब से होगा लागू? ये तीन टीमें रहेंगी अपवाद

ICC 4 Day Test Matches Plans : अब टेस्ट क्रिकेट 5 नहीं 4 दिन और 98 ओवर का होगा मैच, जानें कब से होगा लागू? ये तीन टीमें रहेंगी अपवाद

टेस्ट क्रिकेट को व्यावहारिक और छोटे देशों में लोकप्रिय बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2027-29 ) साइकिल में ICC चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने जा रहा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

ICC 4 Day Test Matches Plans : टेस्ट क्रिकेट को व्यावहारिक और छोटे देशों में लोकप्रिय बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2027-29 ) साइकिल में ICC चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने जा रहा। द गार्डियन अखबार (The Guardian Newspaper) की रिपोर्ट के अनुसार, ICC चेयरमैन जय शाह (ICC Chairman Jay Shah) ने हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल के दौरान चार दिन के टेस्ट को समर्थन देने की बात कही है। इस प्रस्ताव के तहत छोटे देशों को चार दिवसीय टेस्ट खेलने की इजाजत होगी जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट खेलना जारी रख सकते हैं।

पढ़ें :- Ind vs Eng: रोमांचक होने वाला है चौथा दिन, राहुल के शतक के बावजूद बढ़त लेने से चूका भारत

बड़ी सीरीज पांच दिन की ही रहेंगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Ashes, Border-Gavaskar Trophy) और हाल ही में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) जैसी प्रमुख सीरीज पांच दिन के टेस्ट फॉर्मेट में ही खेली जाएंगी। क्यों जरूरी है बदलाव? छोटे देशों को टेस्ट मैच आयोजित करने में समय और लागत की दिक्कत आती है। चार दिवसीय टेस्ट से ये समस्या कम हो सकती। तीन मैचों की सीरीज तीन हफ्ते से भी कम में पूरी की जा सकेगी।

चार दिवसीय टेस्ट में क्या होगा अलग?

चार दिवसीय टेस्ट में हर दिन 98 ओवर का लक्ष्य होगा, जबकि पांच दिन के मैचों में यह 90 ओवर होता है। इससे समय की भरपाई हो सकेगी। पहले भी हुए हैं चार दिन के टेस्ट ICC ने 2017 में पहली बार चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। इंग्लैंड ने हाल ही में ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) पर जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा ही टेस्ट खेला। इससे पहले 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ भी ऐसे मैच हो चुके हैं।

पढ़ें :- England Playing XI for 3rd Test: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन; भारत के लिए राहत भरी खबर

अब भी पुराने फॉर्मेट में जारी रहेगा WTC 2025-27

2025-27  की टेस्ट चैंपियनशिप अभी पुराने पांच दिवसीय फॉर्मेट में ही खेली जाएगी। इसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज से मंगलवार से हो गई। इस साइकिल में कुल 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी, जिनमें से 17 दो टेस्ट की होंगी और 6 तीन मैचों की। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के खिलाफ पांच-पांच मैचों की सीरीज खेलेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...