उत्तर प्रदेश के संभल में एक वैन ने पीछेसे ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। वैन में सवार परिवार को आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में एक वैन ने पीछेसे ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई। वैन में सवार परिवार को आठ अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि सोमवार को यहां एक वैन ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। बनियाठेर थाना क्षेत्र में चंदौसी मुरादाबाद मार्ग पर हुी इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए।
पीड़ितों के रिश्तेदार वीर पाल ने बताया कि परिवार चंदौसी के पतरोया गांव से रामपुर के ताजपुर गांव जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में आर्य़ांश और अक्षत राय की हादसे मौत हो गई। स्टेशन हाउस ऑफिसर रामवीर सिंह ने कहा कि वैन में सवार आठ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों के इलाज के लिए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।