पोषक तत्वों से भरपूर अनार का सेवन करने से सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे होते है। पर क्या आप जानते है अनार के छिलके सफेद बालों को काला करने में आपकी मदद कर सकते है। आप अनार के छिलकों से बालों को काला करने के लिए हेयर डाई बना सकते है।
Hair dye from pomegranate peel: पोषक तत्वों से भरपूर अनार का सेवन करने से सेहत के साथ साथ स्किन को भी कई फायदे होते है। पर क्या आप जानते है अनार के छिलके सफेद बालों को काला (Pomegranate peels can turn white hair black) करने में आपकी मदद कर सकते है। आप अनार के छिलकों से बालों को काला करने के लिए हेयर डाई बना सकते है।
वो भी केमिकल फ्री सौ प्रतिशत नेचुरल हेयर डाई। अनार के छिलकों (pomegranate peel) से हेयर डाई बनाने के लिए अनार के छिलकों को कढाही के अंदर डालकर अच्छे से भून लें। फिर अनार के छिलकों का रंग काला होने लगे तो इसमें एक चम्मच दो चम्मच कलौंजी डालें। अब इसे पकाकर मिक्सर में डालें और पीस लें।
अब इस पाउडर में एक चम्मच आंवला पाउडर और एक कप सरसों का तेल डालना है। आपकी हेयर डाई तैयार है। इस हेयर डाइ को सिर पर लगाकर एक घंटे लगाकर रखें और सके बाद साफ पानी से बाल धोकर साफ कर लें।
बालों पर काली रंगत काली नजर आने लगेगी। योग गुरुका कहना है कि अनार के छिलकों (pomegranate peel) में पाये जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट्स बालों के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
मेहंदी से भी सफेद बालों के लिए हेयर डाइ (hair dye for white hair) बनाकर तैयार की जा सकती है। हेयर डाई बनाने के लिए लोहे की कड़ाही में मेहंदी डालकर उसमें 2 चम्मच मेथी दाने का पाउडर डालें और थोड़ी चायपत्ती डालकर पका लें। जब यह मिश्रण पक जाए तो इसमें पानी डालकर घोल तैयार करें और कुछ देर रखा रहने देने के बाद और ठंडा हो जाने के बाद सिर पर लगा लें। मेहंदी का यह घोल बालों को काला करने में अच्छा असर दिखाता है।