IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शुबमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से रौंदकर इस सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की। जिसके बाद गुजरात ने पॉइंट्स में लंबी छलांग लगाई है। आइये जानते हैं कि आईपीएल 2025 के 23वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर है।
IPL 2025 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में शुबमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात ने राजस्थान को 58 रन से रौंदकर इस सीजन में लगातार चौथी जीत हासिल की। जिसके बाद गुजरात ने पॉइंट्स में लंबी छलांग लगाई है। आइये जानते हैं कि आईपीएल 2025 के 23वें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में कौन सी टीम किस पायदान पर है।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स से नंबर-1 की गद्दी छीन ली है। गुजरात के इस सीजन में चार मैच जीत के साथ आठ अंक है। दिल्ली कैपिटल्स अब दूसरे नंबर पर आ गई है, जिसके 3 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं। जिसके बाद तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स हैं। दोनों के चार मैचों में तीन जीत के साथ 6-6 अंक हैं। इसके बाद पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स है, जिसने तीन जीत के साथ 6 अंक हासिल कर लिए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 5-5 मैच मैच खेलने के बाद चार-चार अंक लेकर क्रमशः छठे और सातवें नंबर पर हैं।
आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का इस सीजन भी खराब प्रदर्शन जारी है। दोनों ने 5-5 मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई है। मुंबई की टीम 8वें और चेन्नई 9वें नंबर पर है। वहीं, पिछले साल की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद सबसे फिसड्डी बनी हुई है। हैदराबाद 5 मैचों में चार हार और बहुत खराब रनरेट के चलते आखिरी पायदान पर है।
23 मैचों के बाद IPL 2025 का पॉइंट्स टेबल