HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas Ceasefire :  इजरायल छोटे युद्ध विराम के लिए तैयार : पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

Israel-Hamas Ceasefire :  इजरायल छोटे युद्ध विराम के लिए तैयार : पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायल और हमास के बीच की युद्ध अभी भी जारी है। दोनों देश का अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। दुनिया के अधिकतर देश इजराइल से युद्ध रोकने की अपील कर रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas Ceasefire : इजरायल और हमास के बीच की युद्ध अभी भी जारी है। दोनों देश का अब तक जान-माल का भारी नुकसान हो चुका है। दुनिया के अधिकतर देश इजराइल से युद्ध रोकने की अपील कर रहे है। इस बीच पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) ने कहा कि इजरायल गाजा में सहायता पहुंचने या बंधकों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में सामरिक छोटे विराम (strategic short pause) पर विचार करेगा, लेकिन उसने बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव (International pressure) के बावजूद एक बार फिर सामान्य युद्धविराम (general ceasefire) के आह्वान को खारिज कर दिया। खबरों के मुताबिक एक अमेरिकी टेलीविजन इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें लगता है कि इजरायल को युद्ध के बाद “अनिश्चित अवधि” (“indefinite period”  )के लिए फिलिस्तीनी क्षेत्र (Palestinian Territories) पर सुरक्षा जिम्मेदारी की आवश्यकता होगी। नेतन्याहू ने कहा कि सामान्य युद्ध विराम उनके देश के युद्ध प्रयासों में बाधा उत्पन्न करेगा।

पढ़ें :- France New Caledonia riots : न्यू कैलेडोनिया द्वीप पर भड़के दंगे, चार लोगों की मौत, आपातकाल लागू

खबरों के अनुसार, नेतन्याहू ने सोमवार को कहा, “जहां तक सामरिक छोटे-छोटे विरामों की बात है – एक घंटा यहां, एक घंटा वहां – हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं।

दूसरी तरफ हमास का कहना है कि जब गाजा पर हमला हो रहा है तो वह बंधकों को मुक्त नहीं करेगा और न ही लड़ाई बंद करेगा। हमास-नियंत्रित क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कम से कम 10,022 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 4,104 बच्चे भी शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने कहा है कि अस्पताल घायलों का इलाज नहीं कर सकते हैं और भोजन और साफ पानी ख़त्म हो रहा है और सहायता वितरण कहीं भी पर्याप्त नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...