HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel Hamas War : इजरायल के सैनिक बंकरों की पहचान कर कर रहे हैं हमले, अलग-थलग पड़ गया याह्या सिनवार

Israel Hamas War : इजरायल के सैनिक बंकरों की पहचान कर कर रहे हैं हमले, अलग-थलग पड़ गया याह्या सिनवार

इजरायल की सैनिक गाजा में दाखिल होकर हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे है। खबरों के अनुसार,  IDF   का दावा है कि हाल के हमलों में उसने गाजा सिटी में हमास के बंकरों और उनके छिपने के ठिकानों को नष्ट किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel Hamas War : इजरायल की सैनिक गाजा में दाखिल होकर हमास के ठिकानों पर हमले कर रहे है। खबरों के अनुसार,  IDF   का दावा है कि हाल के हमलों में उसने गाजा सिटी में हमास के बंकरों और उनके छिपने के ठिकानों को नष्ट किया है। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में हमास के आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में रॉकेट यूनिक का कमांडर भी है।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइल को दी चेतावनी, राफा पर हमला किया तो हथियारों की सप्लाई नहीं

इजरायल की फौज सुरंगों को तबाह कर रही
खबरों के मुताबिक, IDF ने गाजा सिटी को गाजा के अन्य हिस्सों से अलग कर दिया है और उसकी फौज टैंक, बख्तरबंद वाहनों की मदद से आगे बढ़ रही है। गाजा सिटी की नाकेबंदी हो जाने और जमीन पर IDF के हमलों में तेजी आने के बाद बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो गाजा सिटी में इजरायल की फौज उन सुरंगों को तबाह कर रही है जिनमें हमास के आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। IDF के सैनिक बंकरों की पहचान कर उन पर हमले कर रहे हैं।

सिनवार कमजोर और अलग-थलग पड़ गया
IDF  के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी गाजा पर हमास का नियंत्रण हटता देख लोग इस इलाके को छोड़कर भाग रहे हैं। इजरायली सेना क्षेत्र के उत्तर में हमास के गढ़ गाजा शहर पर ध्यान केंद्रित कर रही है। बताया जा रहा है कि गत सात अक्टूबर को इजरायल में हमले की साजिश रचने वाला हमास का चीफ याह्या सिनवार किसी बंकर में छिपा हुआ है। IDF  का दावा है कि सिनवार कमजोर और अलग-थलग पड़ गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...